गरीब के निवाले पर टैक्स लगाने वाली भाजपा सरकार कहीं अब कुदरती आक्सीजन पर भी टैक्स ना लगा दे- राजेंद्र राणा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि जिस तरह भाजपा सरकार आए दिन देश की जनता पर नए-नए टेक्स थोप रही है और गरीब के निवाले पर भी टैक्स लगा दिया है , उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार अब टैक्स लगाने के भी दुनिया में नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है।
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि जिस तरह भाजपा सरकार आए दिन देश की जनता पर नए-नए टेक्स थोप रही है और गरीब के निवाले पर भी टैक्स लगा दिया है , उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार अब टैक्स लगाने के भी दुनिया में नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि अच्छे दिन के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार आने वाले समय में प्रकृति द्वारा मुहैया करवाई जा रही नेचुरल आक्सीजन को भी टैक्स के दायरे में ना ले आए और लोगों को सांस के जरिए आक्सीजन लेने की कीमत भी टैक्स देकर चुकानी पड़े।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि टैक्स लगाने के मामले में तो भाजपा सरकार मुगलों और अंग्रेजों से भी आगे निकलती जा रही है। मुगलों ने देश में जजिया कर लगाया था और अंग्रेजों ने भी सोने की चिड़िया कहलवाने वाले हमारे देश को जमकर लूटा था और जनता पर टैक्स थौंपे थे। आजाद भारत में भी जनता पर इस तरह के टैक्स किसी भी हकूमत ने नहीं लगाए, जितने इस सरकार ने लगाए हैं। उन्होंने कहा देश का आम आदमी इतनी महंगाई में किस तरह दो जून की रोटी खा रहा है, इस बारे चिंतन करने की बजाय यह सरकार गरीब के मुंह का निवाला छीनने पर उतारू है और उसके भोजन पर भी टैक्स लगा दिया है। दूध, दही, पनीर को टैक्स के दायरे में लाने के साथ-साथ काफी पेंसिल पर भी जीएसटी बढ़ा दी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि अब सिर्फ सांस लेते समय हवा में मौजूद कुदरती ऑक्सीजन पर टैक्स लगाना बाकी रह गया है और कहीं भाजपा सरकार आने वाले दिनों में जनता पर यह टेक्स भी न थोंप डाले, इस बात की आशंका भी पैदा होने लगी है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा सरकार देश के चंद कारपोरेट घरानों को ही खुश करने में लगी है और आम आदमी के हितों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भी अब हर मंच पर महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करने से बिदकने लगे हैं, जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने की बजाय भाजपा का एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस को कोसने रह गया है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी हास्यास्पद बात क्या हो सकती है कि देश में शासन तो भाजपा कर रही है और सवाल कांग्रेस से पूछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में इस समय अघोषित आपातकाल चल रहा है और राजनीतिक विरोधियों को जांच एजेंसियों का खौफ दिखाकर भयभीत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी चालों से कांग्रेस भयभीत होने वाली नहीं है।