प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर हमीरपुर भाजीयुमो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मना रही है सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर हमीरपुर भाजीयुमो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर देश और प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसे 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न विभिन्न जन सहायक कार्यों को कर कर मनाया जाएगा। आज हमीरपुर जिला में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 22 के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला के अध्यक्ष कपिल मोहन शामा उनके पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जिसमें लगभग 52 यूनिट रक्तदान इकट्ठा कर किया गया। इस इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बंधना योगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्रि लोकसभा के विस्तारक अमित कुमार, पूर्व विधायका कमलेश कुमारी हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, पुर्व विधायक विजय अग्निहोत्री,जिला महामंत्री अजय रिंटू हरीश शर्मा होशियार सिंह एवं मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज इस रक्तदान शिविर में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के सौजन्य से चलाई जा रहे प्रयास संस्था के स्वास्थ्य मोबाइल सेवा भी उसे दौरान रक्तदान शिविर में उनकी टीम मौजूद रही जिन्होंने लोगों का उपचार भी किया और उन्हें फ्री में दवाइयां भी बांटी गई। कपिल मोहन शामा ने कहा कि इस दौरान राजीव शर्मा ने भी अपने अंग डोनेट करके फॉर्म को भरा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आज से सेवा सप्ताह के नाम से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है और इसे हम 2 अक्टूबर तक अलग-अलग जन सहायता कार्यों को रूप में मनाएंगे ।
इस कार्यक्रम में हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने भी रक्तदान किया और भारतीय जनता पार्टी कहते हैं पदाधिकारी ने भी रक्तदान किया। इस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के अलावा महामंत्री रोबिन डटवालिया,प्रगुण गौतम दीक्षित शर्मा सौरभ शर्मा तेन सिंह, कमल चंदेल,शशि शर्मा युवा मोर्चा जिला के सभी पदाधिकारी एवम् मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद रहे।