पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर भरेगा 1550 पद, प्रदेश भर के पूर्व सैनिक साक्षात्कार में लेंगे भाग

17 जनवरी से 21 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे साक्षात्कार, दस्तावेजों के मूल्यांकन करने बाद तैयार किया जाएगा पैनल, पैनल के आधार पर विभिन्न विभागों में नियुक्त किए जाएंगें पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर भरेगा 1550 पद, प्रदेश भर के पूर्व सैनिक साक्षात्कार में लेंगे भाग

पूर्व सैनिक निदेशालय के रोजगार सेल हमीरपुर द्वारा 17 जनवरी 2025 में भरे जाने वाले 1550 पदों की अधिसूचना जारी कर दी है। 17 जनवरी से लेकर 21 फरवरी तक पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को सरकारी विभागों में नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार में पूर्व सैनिकों के दस्तावेजों के मूल्यांकन करने के बाद पैनल तैयार किया जाएगा जिसके बाद पूर्व सैनिकों को सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

बता दे कि पूर्व सैनिक निदेशालय के रोजगार सेल हमीरपुर द्वारा पूर्व सैनिकों के सरकारी विभागों में 1550 पदों को भरा जाएगा जिसके लिए साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के पूर्व सैनिकों, विकलांग पूर्व सैनिकों तथा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों विधवाओं और उनके आश्रित साक्षात्कार में भाग लेंगे। पूर्व सैनिक के खाली पड़े पदों में पूर्व सैनिक विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी और योग्यता के आधार पर भाग लेंगे। रोजगार कक्ष में दस्तावेजों के मूल्यांकन के बाद चयनित पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा जिसके बाद पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में खाली पदों पर नियुक्त किया जाएगा ।


वहीं पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर के रोजगार अधिकारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए साक्षात्कार 17 जनवरी से शुरू किए जा रहे हैं, जो कि 21 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न विभागों में 1550 पद भरे जाने है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के पूर्व सैनिकों, विकलांग पूर्व सैनिकों तथा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों विधवाओं और उनके आश्रितों तय तिथि के अनुसार इन साक्षात्कारों में भाग ले सकते हैं।