प्रेस क्लब हमीरपुर ने थुनाग में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया

प्रेस क्लब हमीरपुर ने थुनाग में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया

प्रेस क्लब हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के थुनाग में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गौरतलब है कि सराज विधानसभा क्षेत्र की जंजैहली घाटी में 30 जून को भीषण बादल फटने से न केवल भारी बाढ़ आई थी, बल्कि कई भूस्खलन भी हुए थे। यह बेहद दुखद है कि इस विनाशकारी प्राकृतिक आपदा में 11 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई और लगभग 27 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि अनगिनत लोग घायल हैं।

इस बीच, प्रेस क्लब हमीरपुर के आह्वान पर विभिन्न गाँवों के लोग क्लब की आपदा राहत पहल में योगदान देने के लिए आगे आए। बमसन क्षेत्र, भोरंज क्षेत्र के गाँवों के लोगों और हमीरपुर शहर के दुकानदारों ने प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक विभिन्न वस्तुएँ दान कीं, जिनमें दवाइयाँ, राशन किट, कपड़े, बर्तन, कंबल, तिरपाल, टॉर्च और बैटरी, यहाँ तक कि टूथपेस्ट और टूथब्रश भी शामिल हैं।

क्लब के सदस्यों ने कल थुनाग स्थित विश्राम गृह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सिराज के विधायक जयराम ठाकुर को राहत सामग्री भेंट की।

प्रेस क्लब हमीरपुर का आभार व्यक्त करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि क्या सामग्री लाई गई है और कितनी मात्रा में, बल्कि मायने रखता है हमीरपुर प्रेस क्लब द्वारा दिखाई गई चिंता। उन्होंने कहा कि सिराज में आपदा से प्रभावित लोग इस सहयोग के लिए आभारी हैं।

इससे पहले, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने हमीरपुर से राहत सामग्री ले जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के प्रयास अन्य लोगों को भी संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए प्रेरित करेंगे। वाहन को सुबह 7:30 बजे हमीरपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह दोपहर 1 बजे थुनाग पहुंचा।

प्रेस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष दिनेश कंवर ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्लब उन दानदाताओं का आभारी है जिन्होंने राहत सामग्री एकत्रित करने के लिए खुले दिल से योगदान दिया। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी अपने प्रयास जारी रखेगा। क्लब के सचिव अशोक कटोच और सदस्य रविन्द्र ठाकुर, अनिल धीमान, राजकुमार सूद, शिल्पा शर्मा, पवन कुमार और रजनीश शर्मा ने थुनाग में राहत सामग्री वितरित की।