बतलाऊ गांव की महिलाओं ने ठेके खोलने को लेकर किया जमकर विरोध

ठेके खुलने से बच्चों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

बतलाऊ गांव की महिलाओं ने ठेके खोलने को लेकर किया जमकर विरोध

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धंगोटा का बतलाऊ गांव की महिलाओं का शराब ठेके का विरोध उग्र हो गया । महिला मंडल की महिलाओं सहित क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं ने भी ठेके के विरोध  पर धरना प्रर्दशन किया । ठेके के सामने बैठ कर महिलाओं ने शराब के ठेके का कड़ा विरोध जताया । महिला मंडल की महिलाएं इसे पहले ही प्रशासन को भी अवगत करा चुकी है लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई न होने पर अब महिलाएं धरने पर बैठ गई है। धरने पर बैठी महिला मंडल प्रधान बीना देवी , सचिव सुनिता देवी , निशा कुमारी , मीना कुमारी , रीना कुमारी ,अंजना देवी , शकुंतला देवी व अन्य महिलाओं का कहना है कि जिस स्थान पर ठेका खुला है बह सड़क हमारे गांव बतलाऊ को नेशनल हाइवे शिमला के साथ डंगार चाैक पर मिलता है। इस सड़क मार्ग पर कोई भी बस सुविधा न हाेने के कारण गांव के स्थानीय लोग , महिलाएं , स्कूली बच्चों को आने जाने के लिए डंगार के लिए यहीं सड़क है जो की जंगल से घिरी एवं सुनसान सड़क है। इसी सड़क से अवाहजाही करते है। इस सड़क पर शराब का ठेका खुलने से गांव का माहौल खराब होने की आंशका है बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। वहीं महिलाओं ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग कि है इस ठेके को यहां न खोल किसी अन्य स्थान पर खोला जाए । उन्होंने कहा  कि अगर जिला प्रशासन या सरकार इस ठेके को यहां से नहीं हटाती है तो यह प्रर्दशन और उग्र किया जाएगा ।