ज्योत्सना आईटीआई लोहारीं के प्रशिक्षुओं ने किया पौधारोपण
ज्योत्सना आईटीआई लोहारीं जिला हमीरपुर में पौधारोपण कर वन महोत्सव के रूप में मनाया गया। संस्थान के सचिव एम.डी. चौहान और प्रधानाचार्य ए.एल. भरमौरिया ने सबसे पहले पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
ज्योत्सना आईटीआई लोहारीं जिला हमीरपुर में पौधारोपण कर वन महोत्सव के रूप में मनाया गया। संस्थान के सचिव एम.डी. चौहान और प्रधानाचार्य ए.एल. भरमौरिया ने सबसे पहले पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आईटीआई के प्रशिक्षुओं ने आंवला, अमरूद, आम, लीची, हरड़ आदि के पौधे लगाए। संस्थान के प्रबंध निदेशक जेके चौहान ने वनों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वनों से हमें जड़ी बूटियां आदि मिलती हैं। इसलिए वनों का संरक्षण हर आदमी का कर्त्तव्य बनता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को भी अधिक पौधे लगाने को कहा, ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके।