ईडी मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया।
ईडी मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई के विरोध में हमीरपुर बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गांधी चौक पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया और कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा विशेष तौर पर मौजूद रहें ।
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
ईडी मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई के विरोध में हमीरपुर बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गांधी चौक पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया और कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा विशेष तौर पर मौजूद रहें । धरना प्रदर्शन के दौरान केन्द्र सरकार के द्वारा ईडी कार्रवाई को गलत ठहराते हुए तुरंत इस कार्रवाई को बंद करने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अनीता वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, नरेश ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पटियाल के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कहा कि ईडी कार्यालय के बाहर भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है क्योंकि केन्द्र सरकार कुचलने का काम करने के साथ झूठे मुकदमे बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में आपातकालीन जैसा माहौन बन रहा है और जजिया टेक्स जैसा जीएसटी लगाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव सरकार तुरंत करवाए क्योंकि चुनाव लडने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव करवाने के मूढ में नहीं दिख रही है क्योंकि पिछले चुनावों कीतरह सरकार की सफाई होने वाली है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के बाद सरकार की विदाई तय है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदर्शन किया गया है जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर की जा रही ईडी कार्रवाई के विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेरोल्ड अखबार मामले में पहले भी राहुल गांधी से पूछताछ की है और अब सोनिया गांधी को इसमें शामिल किया है जिसका कांग्रेस विरोध करता है।