राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंगोटा में मासिक धर्म स्वच्छता एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

छात्राओं के मध्य क्विज व सलोगन प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंगोटा में मासिक धर्म स्वच्छता एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंगोटा में बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी के सौजन्य से  वो दिन योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी श्री मनोज कुमार द्वारा छात्राओं को अनीमिया व मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि वे किस तरह मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को अपनाकर भविष्य में महिलाओं से सम्बन्धित किन-किन गम्भीर विमारियों से बचा जा सकता है।
उक्त शिविर में आयुष विभाग की ओर से रिर्सोस पर्सन के तौर पर डा0 शिल्पा शर्मा द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता प्रबन्धन पर छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई व इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के सी0एच0ओ0 एंव ए0एन0एम0 द्वारा अनीमिया एंव बच्चों के पहले 1000 दिनों बारे विस्तृत जानकारी दी
शिविर के दौरान छात्राओं के मध्य मासिक धर्म स्वच्छता प्रबन्धन व अनीमिया पर क्विज व सलोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । क्विज में तनवी प्रथम, शिवानी द्वितीय व मुस्कान तीसरे स्थान पर रही तथा इसी तरह सलोगन/पेंटिग में अद्विती प्रथम , अंशिका द्वितीय व शैलेजा त्तीय स्थान पर रहीं। उक्त एक दिवसीय कार्यशाला में स्कूल के प्रधानार्चाय, स्कूल के अन्य अध्यापकगण , विभागीय वृत पर्यवेक्षक, कार्यकर्ताओं सहित 75 छात्राओं ने भाग लिया।
अन्त में उपस्थित छात्राओं से आग्रह किया गया कि शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग एंव आयुष विभाग द्वारा अनीमिया व मासिक धर्म स्वच्छता प्रबन्धन पर दी गई जानकारी का प्रचार प्रसार अपने सामुदाय व क्षेत्र के मध्य व्यापक रूप से करें।