शिक्षा के साथ बच्चों की मानसिक सेहत भी जरूरी: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा
आज गुरुकुल पब्लिक स्कूल बडू हमीरपुर का वार्षिक पारितोषिक समारोह आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर डॉक्टर वर्मा के पहुंचने पर स्कूल के प्रबंधक एच एस वर्मा, प्रिन्सिपल निशा वर्मा व मैनेजमेंट ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया व टोपी और शाल व स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।
इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत के किया जो के बड़े ही लाजवाब और बेहतरीन थे l
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने उन सभी निजी शिक्षण संस्थाओं का धन्यवाद किया आभार जताया कि वह बड़े ही अच्छे तरीके से हमारे हिमाचल प्रदेश के बच्चों के भविष्य निर्माण में लगे हुए हैं और साथ ही साथ हजारों रोजगार निजी शिक्षण संस्थान हमारे हिमाचल वासियों के लिए उत्पन्न कर रहे हैं l
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हम सब अभिभावकों और अध्यापकों को अपने बच्चों की मानसिक सेहत पर भी ध्यान देना आवश्यक है और बचपन से ही उनको गलत के लिए डांटना और सही के लिए शाबाशी देना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि इस प्रतिस्पर्धा के वर्तमान तकनीकी युग में बच्चों का मानसिक रूप से मजबूत होना भी उतना ही आवश्यक है जितना अच्छी तरह से शिक्षित होना।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु भी अपने हिमाचल के बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर हैं और सुधार के कई कदम शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं जिनमें से एक है की पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू करना बच्चों को उनकी मनपसंद वर्दी उपलब्ध करवाना और साथ ही साथ शिक्षा की क्वालिटी को मजबूत करने के लिए एक वर्ष के भीतर 3000 से ज्यादा रेगुलर अध्यापकों की भर्ती प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक की हैl
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल कांगो, प्रधान नरेश, वार्ड पंच दिनेश, विक्रम ठाकुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेl