शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर : पॉलिटेक्निक कालेज शुरू हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

इंट्रोडक्शन टू आईओटी एंड एआई विषय पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में पहुंचे 46 प्रतिभागी, तकनीकी शिक्षा निदेशक अक्षय सूद रहे मुख्य अतिथि

शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर :  पॉलिटेक्निक कालेज शुरू हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए, राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज हमीरपुर में सोमवार को 5 दिवसीय ऑफलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एसडीपी) आरंभ हुआ।

इंट्रोडक्शन टू आईओटी एंड एआई विषय पर आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीटी अकादमी, सी-डैक मोहाली द्वारा आयोजित किया जा रहा है तथा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा पूर्ण रूप से प्रायोजित है।

तकनीकी शिक्षा निदेशक एवं वरिष्ठ एचएएस अधिकारी अक्षय सूद ने वर्चुअल माध्यम से इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए अक्षय सूद ने कहा कि तकनीकी शिक्षकों को उभरती तकनीकों जैसे आईओटी (इंटरनेट आफ थिंग्स) और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में दक्ष बनाना समय की आवश्यकता है और ऐसे कार्यक्रम भविष्य की नींव तैयार करते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईसीटी अकादमी सी-डैक मोहाली के मुख्य अन्वेषक डॉ. बलविंदर सिंह ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर प्रतिभागियों को तकनीकी शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।

 संस्थान के प्राचार्य इंजीनियर चंद्रशेखर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश के पॉलिटेक्निक, आईटीआई और स्कूल शिक्षकों के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे आईओटी और एआई जैसी उभरती तकनीकों में दक्षता प्राप्त कर सकें।

 इस कार्यक्रम में कुल 46 प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं, जिनमें से 34 पुरुष और 12 महिला प्रतिभागी हैं। इनमें 27 प्रतिभागी पॉलिटेक्निक संस्थानों, 18 आईटीआई संस्थानों और 1 प्रतिभागी राजकीय विद्यालय से हैं।

 सभी प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से पूर्व चयनित हैं, और चयन प्रक्रिया की निगरानी स्वयं सी-डैक मोहाली द्वारा की गई थी।

इस कार्यक्रम का कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। इसमें अध्ययन सामग्री और खाना भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक सत्रों का संचालन किया जाएगा और प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसमें उपलब्ध सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी जा रही हैं।

 कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री पंकज ठाकुर, विभागाध्यक्ष (आईटी), राजकीय पॉलिटेक्निक हमीरपुर तथा सह-संयोजक श्री वरुण गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता (कंप्यूटर अभियंत्रण) इस आयोजन को प्रभावशाली और व्यवस्थित रूप से संचालित कर रहे हैं।

 यह उल्लेखनीय है कि संस्थान ने पिछले वर्ष भी दो फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन किया था, जिससे इसकी आयोजन क्षमता और गुणवत्ता सिद्ध होती है।