साई विजन स्कूल भरेड़ी में बताया मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व

साई विजन स्कूल भरेड़ी में बताया मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व

भोरंज

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज ने बुधवार को ‘वो दिन’ योजना के तहत साई विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
 इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की डॉ. अनुपमा ठाकुर और आयुष विभाग के डॉ. बविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को मासिक धर्म और इससे जुड़ी भ्रांतियों, मासिक धर्म स्वच्छता, कुपोषण, अनीमिया और गर्भाधारण से लेकर बच्चे के दूसरे जन्म दिन तक की अवधि के एक हजार दिनों के महत्व पर जानकारियां प्रदान कीं। जबकि, बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना और विभाग की अन्य योजनाओं से अवगत करवाया।
 कार्यक्रम के दौरान रंगोली और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा इनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।