सठवीं की महिलाओं को दी स्वच्छता मिशन और बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

सठवीं की महिलाओं को दी स्वच्छता मिशन और बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव सठवीं में स्थानीय महिलाओं के लिए आयोजित किए जा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों, बैंकिंग योजनाओं, पीपीएफ,  वित्तीय साक्षरता, मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, डिजिटल बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को साईबर ठगों से सावधान रहने की अपील भी की।
इस अवसर पर आरटीडी ट्रेनर डॉ विद्यासागर, फैकल्टी मेंबर संजय हरनोट भी उपस्थित थे।