स्वास्थ्य सुविधाओं वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू
मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रदेश को दुनिया के मानचित्र पर लाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी का दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने 2 साल के अंदर जो स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत संरचना में भारी बदलाव कर दुनिया की लेटेस्ट और बेहतरीन स्वास्थ्य के डायग्नोस्टिक व इलाज क्षेत्र में मशीनरी को प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में सरकार के इस 2 साल के कार्यकाल में पहुंचाने का कार्य किया है उसका हम कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैंl मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदल दी है। जल्द ही हमारी जो नई बिल्डिंग है वह भी शुरू हो जाएगी। लेकिन सबसे बड़ा आभार कि माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच और आम गरीब जनता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता को दर्शाता है वह यह है कि उन्होंने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले तो कार्डियोलॉजी (दिल के रोगों) के विभाग की घोषणा कर उसको चालू किया और कल की कैबिनेट में उन्होंने हमारे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को नेफ्रोलॉजी विभाग ,जिसमें किडनी से संबंधित बीमारियां जो कि आजकल आप देखते हैं चरम पर हैं, इसकी स्वीकृति साथ में न्यूरोलॉजी विभाग की स्वीकृति और साथ में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पेट की बीमारियों के) सुपर स्पेशलाइजेशन विभागों की स्वीकृति दर्शाती है कि माननीय मुख्यमंत्री प्रत्येक हिमाचली को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए दृढ संकल्पित हैं.l इन सुपर स्पेशलिस्ट विभागों को जिनके बारे में अभी लोग सोचते थे और इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए दूसरे शहरों की ओर रुख करना पड़ता था,उनको माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर स्वीकृति मिलना प्रत्येक हमीरपुर वासी के लिए सौभाग्य का क्षण है। माननीय मुख्यमंत्री ने इन तीन सुपर स्पेशलिस्ट डिपार्टमेंट की शुरुआत के साथ ही यहां पर 118 नए पद स्वीकृत किए हैं ताकि इन विभागों में प्रदेश की जनता बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल हों।
डाॅ वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पहले ही हमीरपुर को उत्तर भारत का सबसे बड़ा और विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान जो कि साढे 600 करोड रुपए की लागत से बनने जा रहा है उसकी घोषणा कर चुके हैं इसके अलावा पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में विश्वस्तरीय लेटेस्ट तकनीक से सुसज्जित एम आर आई की तीन टेस्ला ,सीटी स्कैन की 256 स्लाइस, पेट स्कैन और दूसरी मशीनरी को उपलब्ध करवा के स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी दूरदर्शी सोच का परिचय दे चुके हैं ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजनाथ,निर्वतमान शहरी ब्लॉक अध्यक्ष देवी दास शहंशाह ,रत्नचंद डोगरा,सिकंदर , रंजीत धीमान ,मनोहर लाल कांगो ,कैप्टन विक्रम, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिवस ठाकुर ,महासचिव रोहित, पूर्व यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार ,यूथ कांग्रेस महासचिव पंकज मिनाहस,विकास लठ, शुभम,दीपक कुमार , पंचायत उप प्रधान पवन ,अमित पठानिया व अन्य नेता उपस्थित रहे।