9 अगस्त भारत छोड़ो आन्दोलन के दिन जिला कांग्रेस कमेटी जिला भर में 75 किलोमीटर की पदयात्रा आरम्भ करेगी

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने हमीरपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि सत्ता के इन साढ़े चार वर्षों में वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा हमीरपुर जिला को विकास के क्षेत्र में पूर्णतयः उपेक्षित रखा गया है। मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर का वर्तमान विधानसभा के आखिरी पड़ाव में हमीरपुर जिला का दौरा और इस दौरे के दौरान उन द्वारा हड़बड़ाहट में कई विकास सम्बन्धी घोषणाएं जो कभी धरातल मे नहीं आने वाली हैं।

9 अगस्त भारत छोड़ो आन्दोलन के दिन जिला कांग्रेस कमेटी जिला भर में 75 किलोमीटर की पदयात्रा आरम्भ करेगी
9 अगस्त भारत छोड़ो आन्दोलन के दिन जिला कांग्रेस कमेटी जिला भर में 75 किलोमीटर की पदयात्रा आरम्भ करेगी

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने हमीरपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि सत्ता के इन साढ़े चार वर्षों में वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा हमीरपुर जिला को विकास के क्षेत्र में पूर्णतयः उपेक्षित रखा गया है। मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर का वर्तमान विधानसभा के आखिरी पड़ाव में हमीरपुर जिला का दौरा और इस दौरे के दौरान उन द्वारा हड़बड़ाहट में कई विकास सम्बन्धी घोषणाएं जो कभी धरातल मे नहीं आने वाली हैं। प्रदेश सरकार की नकारात्मक और जनविरोधी कार्यप्रणाली से हताश व दुःखी प्रदेशवासियों ने भाजपा के "मिशन रिपीट" को डिफीट में बदलने का फैसला कर लिया है। प्रदेश में एक और दो समानान्तर पड़ों में बंटी भाजपा और दूसरी और एकजुट कांग्रेस नेतृत्व जो पीछे सम्पन्न हुए चारों उपचुनावों को जीतकर एकता का उदाहरण दे चुका है। यही नतीजे विधानसभा चुनावों में आने निश्चित हैं।

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को जनविरोधी नीतियां परोसना जारी रखा है। आमजन की रोजमर्रा की 80 खाद्य वस्तुओं पर जी. एस.टी. लगाकर सरकार ने अपना पूँजिवाद चेहरा दिखा दिया है। आटा और छाछ पर टैक्स लगाकर तो सरकार ने गरीब मार की सभी हदें पार कर दी है। मोदी सरकार अपने परम मित्र अडानी का बैंकों से लिया हुआ 72000 करोड़ रूपये का कर्जा तो माफ कर सकती है परन्तु दूसरी ओर गरीब की सूखी रोटी भी छीनने का घिनौना फैसला भी कर सकती है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए धर्म व जाति के प्रमाण पत्र की मांग करना इस सरकार का मानवता पर एक और प्रहार है।

राजेन्द्र जार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में रिकार्ड 7 मुख्य सचिवों को बदलने पर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा यह मुख्यमन्त्री और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों की राजनीतिक और प्रशासनिक अपरिपक्वता को दर्शाता है। सरकार की प्रशासन पर बिल्कुल भी पकड़ नहीं है जो व्यवस्था को कमज़ोर किए हुए है। जिलाध्यक्ष ने बतलाया कि जिला में जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है और
 पार्टी हाई कमान ने और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु कई कार्यक्रम तय किए है। उन्होंने इस बात पर अपनी घोर आपत्ति जतलाई कि जिस प्रकार से मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ द्ववेश पूर्ण तरीके से केन्द्रीय जांच एजेन्सियों ई.डी., इन्कम टैक्स, सी.बी.आई. का दुरुपयोग कर रही है वह बड़ा अलोकतान्त्रिक व असंवैधानिक कृत्य है। नेशनल हेराल्ड अखबार का केस जो कोर्ट खारिज कर चुका है। सरकार ने बड़े गैरकानूनी तरीके से फिर ई.डी. से जांच शुरू करवा दी है। इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 5 दिनों तक पूछताछ की जा चुकी है। और अब कांग्रेस की राष्ट्र अध्यक्षा सोनिया गांधी को ई.डी. द्वारा जांच के लिए 21 जुलाई का सम्मन किया गया है। इसके विरोध में पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार प्रदेश स्तर पर और 22 जुलाई को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर 22 जलाई सुबह 11 बजे गांधी चौक हमीरपुर में धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी।

-राजेन्द्र जार ने बतलाया कि 27 जुलाई से प्रदेश में युवा कांग्रेस "रोजगार पदयात्रा" आरम्भ करने जा रही है। गत 9 अगस्त भारत छोड़ो आन्दोलन के दिन जिला कांग्रेस कमेटी जिला भर में 75 किलोमीटर की यात्रा आरम्भ करेगी जो जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। यह कार्यक्रम देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा" कार्यक्रम के अन्तर्गत महात्मा गांधी की जयंती गत 2 अक्तूबर के दिन कन्या कुमारी से यात्रा आरम्भ कर देश भ्रमण करते हुए देश की एकता व अखण्डता का संदेश देते हुए श्रीनगर पहुंचेगी।