मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग हर क्षेत्र में हम हर तरह आगे बढ़े हैं : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री ने भरनांग में जनसंवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग हर क्षेत्र में हम हर तरह आगे बढ़े हैं : अनुराग ठाकुर

सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग हर क्षेत्र में हर तरह से हम आगे बड़े हैं। शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भरनाग गांव में भाग लिया। भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय गांव वासियों की सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही जहां केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के पिछले 9 वर्ष के कार्यकाल की राष्ट्रीय स्तर की एवं स्थानीय व संसदीय क्षेत्र स्तर की उपलब्धियों योजनाओं गतिविधियों के ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा की। 

      अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने चार करोड़ घर बनवा कर दिए हैं घर बनाने के लिए मोदी सरकार अब एक लाख तीस हजार रुपया जरूरतमंदों को देती है। शौचालय बनाने के लिए अलग पैसा मिलता है । यदि कोई मनरेगा की धियाड़ी लगवा कर अपना घर बनाना चाहता है तो उसकी भी अनुमति सरकार ने दी है इस तरह पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने 16 करोड लोगों को जो खुले आसमान की तरह सोते थे यह टूटे घरों में रहते थे उनको दो कमरों का घर बनवा कर दिया है। लोगों के जीवन में यह बदलाव इन 9 वर्षों में आया है 12 करोड लोगों को शौचालय मिले 13 करोड़ घरों को नल से जल की सुविधा मिली और उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख बहनों को रसोई गैस का सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त में दिया गया अब उसे योजना के तहत अगला सिलेंडर भी 603 रुपए में मिलता है फिर दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लाई जिसके तहत 60 करोड लोगों को वर्ष का 5 लख रुपए का इलाज मुफ्त में मिलता है इस योजना का लाभ अब तक 26 करोड लोग उठ चुके हैं।

       मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल के दौरान ही हमने दुनिया की सबसे बड़ी आपदा देखी जो पिछले 100 वर्षों की सबसे बड़ी आपदा थी कोविड काल। इसमें हमने मास्क भी बनाए पीपीपी किट भी बनाई और वैक्सीनेशन भी बनाई जो दुनिया के केवल पांच देश बना पाए थे उसमें हमारा भारत भी है और हमारे देश में 220 करोड़ वैक्सीनेशन बिल्कुल मुफ्त में लगाई गई यदि परिवार के एक-एक व्यक्ति को यह टीका कीमत देखकर लगाना पड़ता तो एक-एक की कीमत डेढ़ डेढ़ हजार रुपए थी वह पैसे मोदी सरकार ने खर्च किए सबको मुफ्त में टिका लगवाया

         उन्होंने कहा कि यहां किसान बैठे हैं तो हम खाद की बात करते है। हमारे देश में किसानों के ऊपर खाद के बड़े हुए मूल्य का बोझ ना पड़े क्योंकि दुनिया भर में खाद के तीन गुना मूल्य बड़े हैं तो केवल पिछले 1 साल में यूरिया के ऊपर ढाई लाख करोड रुपए सब्सिडी देश में दी गई है और अभी पिछले हफ्ते ही हमने घोषणा की अगली मार्च तक 22000 करोड रुपए के लगभग की सब्सिडी हम खाद पर और देंगे।  अगर भारत सरकारी सब्सिडी ना दे तो यह बड़े हुए दम किसानों को देने पड़ेंगे और यही नहीं साथ में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का पैसा 6000 रुपए जिसकी अब तक 14 किस्तें पूरी हो चुकी है, जो कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख करोड रुपए किसानों को मदद के रूप में दिया । हिमाचल प्रदेश में फसल खरीद केंद्र कोई नहीं था हमने 13 फसल खरीद केंद्र बनाकर दिए जहां पर एमएसपी पर फसल खरीद की जाती है हम लोग ऊना में एथेनॉल का प्लांट लगाने जा रहे हैं 500 करोड रुपए की लागत से हमने उसे मंजूर करवाया इसमें मक्का हो धान हो गन्ना हो और भी कोई अन्य फैसले हो उनको वहां बेच सकते हैं और वहां पर एथेनॉल बनेगा पेट्रोल हम उपयोग में लाते हैं इसमें 25 प्रतिशत तक एथेनॉल उसे किया जा सकता है यानी कि पेट्रोल की कीमतों में भी कमी आएगी और किस को उनकी फसल का भी पैसा मिलेगा । अब उससे एथेनॉल भी बनेगा और पेट्रोल के लिए दुनिया भर पर हमारी निर्भरता कम होगी हम आत्मनिर्भरता की और ज्यादा जाएंगे

    केंद्रीय मंत्री ने खेल और खिलाड़ियों की बात करते हुए कहा कि बाकी राज्यों के अपेक्षा हमारे यहां पर खेलों की सुविधा बहुत कम है ना के बराबर है लेकिन डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने 10 लाख रुपए से सिंथेटिक ट्रैक बनकर दिया था जहां से अच्छे धावक तैयार हुए और वह नेशनल तक खेले और अच्छी उपलब्धियां उन्होंने हासिल करी है फिर साढ़े चार  करोड रुपए धूमल जी ने इनडोर स्टेडियम बनाने के लिए दिए अब वह इंडोर स्टेडियम बनकर पूरा हो चुका है नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस प्रदेश का सबसे बड़ा खेलों का सेंटर जिसकी लागत 200 करोड रुपए से भी ज्यादा है वह यहां हम बनाने जा रहे हैं । राष्ट्रीय स्तर पर हम देखें तो मोदी सरकार के कारण हमारे खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में सबसे ज्यादा मैडल जीते पैरालंपिक में आज तक के सबसे ज्यादा मैडल जीते डेफ ओलंपिक में सबसे ज्यादा मैडल जीते फिर कॉमनवेल्थ गेम्स में आज तक के सबसे ज्यादा मैडल जीते थॉमस कप में भी गोल्ड मेडल जीता है वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती फिर एशियन गेम्स में 107 मेडल जीत के इस बार 100 पर करके दिखाया है हम वही नहीं रुके हमारे पैरा ओलंपिक जिसमें हमारे दिव्यांग खिलाड़ी खेलते हैं वहां भी हमने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है किश्तवाड़ से हमारी एक दिव्यांग खिलाड़ी हैं उन्होंने चार मेडल जीते जिनमें से तीन गोल्ड मेडल है वह मुंह से तीर चलती हैं और पैरों से धनुष बाल पड़ती है उनके हाथ में ही है हम जो मन में ठान लेते हैं वह हम हासिल करके रहते हैं लेकिन हमें अभी यही नहीं रुकना हमें और आगे बढ़ाना है

     हमीरपुर में NIT कॉलेज धूमल जी ने बना कर दिया टेक्निकल यूनिवर्सिटी लेकर आए कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी लेकर आए वहां पर हॉर्टिकल्चर कॉलेज बना कर दिया जो सोलन की यूनिवर्सिटी के साथ जुड़ा हुआ है सबोर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड उन्होंने बनवा कर दिया होटल हमीर से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक उन्होंने बनवा कर दिया। हमने केंद्रीय विश्वविद्यालय जिसकी लागत साडे 500 करोड रुपए है बना कर दिया ट्रिपल आईआईटी कॉलेज 300 करोड रुपए का बना कर दिया बंगाणा और स्लोह  में लगभग 80 करोड रुपए के केंद्रीय विद्यालय बनाकर दिए नादान में 32 करोड रुपए का केंद्रीय विद्यालय बना कर दिया इसी तरह 200 करोड रुपए के लगभग का हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बना कर दिया 1700 करोड रुपए का एम्स हॉस्पिटल बना कर दिया हमीरपुर में 500 करोड रुपए का मेडिकल कॉलेज बना कर दिया में पीजीआई सैटेलाइट संस्थान 500 करोड रुपए से बना कर दिया पुणे में बिलासपुर और हमीरपुर हमारे पूरे हमीरपुर में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था हमने बिलासपुर हमीरपुर में दो मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज हर जिले में एक-एक या कहीं दो-दो बना कर दिए और साथ में दो-दो यूनिवर्सिटी भी चुनाव या मुझे चुना गया भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चुना आने जाने में कोई दिक्कत ना हो तो हमीरपुर से लेकर धरमपुर मंडी तक कोई यह सड़क 1200 करोड रुपए से बन रही है अगले साल तक इसको बनाकर पूरा कर दिया जाएगा