अनुराग ठाकुर ने गोलू व उसके परिवार से की मुलाकात

अनुराग ठाकुर ने गोलू व उसके परिवार से की मुलाकात
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज गोलू उर्फ़ वीरेंद्र और उसके परिवार से भेंट की तथा रंजनादेवी के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। रंजनादेवी पर सासन पंचायत में हुए क्रूरतापूर्ण हमले के बाद वह पाँच दिनों तक जीवन-मृत्यु से जूझती रहीं और अंततः पीजीआई चंडीगढ़ में उन्होंने दम तोड़ दिया। अनुराग ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह हृदय विदारक घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा कि रंजनादेवी की मृत्यु ने उनके 17 वर्षीय विशेष रूप से सक्षम पुत्र गोलू (वीरेंद्र) की आशाओं को चकनाचूर कर दिया है, जो अपनी माँ पर पूरी तरह निर्भर था। इस दर्दनाक घटना ने समाज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की सुस्त प्रशासनिक व्यवस्था तथा बिगड़ती कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। उन्होंने गोलू के परिवार को हर संभव कानूनी एवं वाद-सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि रंजनादेवी को न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।