आयोग के पूर्व सचिव डा. जितेंद्र कंवर को 6 दिन का मिला पुलिस रिमांड

आयोग के पूर्व सचिव डा. जितेंद्र कंवर को 6 दिन का मिला पुलिस रिमांड

हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में जेओए आइटी पेपर लीक को लेकर विजिलेंस टीम ने एफआईआर नंबर 04/2022 के तहत हमीरपुर में मंगलवार देर शाम को लंबी पूछताछ के बाद आयोग के पूर्व सचिव डा. जितेंद्र कंवर को गिरफ्तार कर लिया था। आयोग के पूर्व सचिव डा. जितेंद्र कंवर को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल करवाया गया है। वहीं विजिलेंस की टीम ने आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एडिशनल सेशन जज गौरव महाजन की अदालत में पेश किया। जहां न्यायालय पेपर लीक मामले में संलिप्त आयोग के पूर्व सचिव डा. जितेंद्र कंवर को 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में पेशी के बाद और पुलिस रिमांड मिलने पर अब पेपर लीक मामले में विजिलेंस उनसे कई जानकारियां जुटाएगी। बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को होने वाली पोस्ट कोड 965 जेओए आइटी का पेपर 23 दिसंबर 2022 को लीक हुआ। पेपर लीक का आरोप गोपनीय शाखा वरिष्ठ सहायक उमा आजाद पर लगा जो कि यहां पर 21 साल से कार्यरत थी। इसके बाद एक एक करके अन्य आरोपित भी विजिलेंस के निशाने पर आए। वरिष्ठ सहायक के दोनों बेटे व एक अन्य सहित नौकर भी गिरफ्तार हुआ। इसके बाद अन्य पेपर भी संदेह के घेरे में आए। बता दें कि 319 पदों के लिए 1,03,344 अभ्यर्थियों ने परीक्षाव देनी थी। मई 2022 में 198 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अक्टूबर में 121 पद और इसमें जोड़े गए। यानि कि 319 पदों के लिए 476 परीक्षा केंद्रों में 1,03,344 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी थी। अब संस्थान के सबसे बड़े अधिकारी आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस टीम देर रात उन्हें गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल करवाया गया है । बुधवार को विजिलेंस टीम ने मामले में संलिप्त आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने मामले में संलिप्त आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उधर ,विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में संलिप्त आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उन्होंने कहा कि आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर से गहनता से पूछताछ की जाएगी ।