झूठ और फरेब की राजनीति कर अपने पद की गरिमा को भूल गए है अनुराग ठाकुर....इंद्रदत्त
4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी कर आपदा से प्रभावित लोगों के जख्मों पर मुख्यमंत्री ने लगाया है मलहम! बड़सर मे पत्रकार वार्ता के दौरान अनुराग ठाकुर पर बरसे विधायक लखनपाल
आर्थिक संसाधनों से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश मे आपदा प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुख्खु ने 4500 करोड़ रूपये का आर्थिक राहत पैकेज देकर न केवल प्रभावितों के जख्मों पर मलहम लगाया है बल्कि मुख्यमंत्री के इस पैकेज ने आपदा जैसे समय मे राजनीति करने बाले बीजेपी के नेताओं की सच्चाई भी जनता के सामने उजागर की है! यह शब्द सोमबार को बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहे है! विधायक लखनपाल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री जिस तरह से प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहें है, इससे वह केवल अपनी व अपने पद की गरिमा को प्रभावित कर रहें है, आपदा से प्रभावित लोगों के दुःख दर्द को बांटने व उन्हें राहत देने मे तो अनुराग ठाकुर सामने तक नहीं आए अब ज़ब प्रदेश आपदा से धीरे धीरे उठने लगा है तो केंद्रीय मंत्री झूठ बोलकर फिर ग़ुमारह करने की राजनीति कर रहे है! उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जिस 862 करोड़ की बात कर रहे है वह केंद्र के पास हिमाचल का वकाया था, जिसे चुनाव नजदीक आते देख केंद्र ने रलीज किया है! इसके अलावा जिन 6000 कमानों की बात कर रहे है तो केंद्रीय मंत्री अनुराग बताये कि वह प्रदेश मे किन लोगों को मिले है! लखनपाल ने कहा कि प्रदेश आर्थिक संसाधनों व आपदा से जूझ रहा है यदि प्रदेश के लोगों के प्रति अनुराग ठाकुर का इतना ही प्यार था तो राजनीति करने के वजाए केंद्र सरकार से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाते, यदि यह संभव नहीं था तो केंद्र से प्रदेश के लिए राष्ट्रीय राहत पैकेज ही ले आते! ऐसा तो नहीं था कि ये आपदा कांग्रेस सरकार पर ही थी ये प्राकृतिक आपदा तो प्रदेश के हर इंसान पर थी! लेकिन इन्हे झूठ और फरेब की राजनीति से फुरसत नहीं मिली, कि जनता को राहत दिलवाने के लिए केंद्र के समक्ष आवाज उठाते! विधायक लखनपाल ने आपदा मे सरकार के सस्था खडे होने बाले उन तमाम विभागों के कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों, बच्चों, जनता व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते बुरे वक़्त मे हिमाचल सरकार का सहयोग किया है! उन्होंने कहा कि आपदा के समय बीजेपी का प्रदेश के प्रति रवैया नकारात्मक रहा है! मुख्यमंत्री के अथक प्रयास व मेहनत के कारण प्रभावितों को राहत पैकेज जारी किया गया है जिससे लोगों को राहत मिलेगी!