प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सांसदों को राहुल गांधी के जनता और देश से जुड़े सवालों से हो रही परेशानी : प्रेम कौशल

प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सांसदों को राहुल गांधी के जनता और देश से जुड़े सवालों से हो रही परेशानी : प्रेम कौशल

देश की संसद के अंदर दस वर्ष विना नेता प्रतिपक्ष के मनमाने और तानाशाही तरीके से चलाने की आदत के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसदों को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जनता और देश से जुड़े सवालों से अब परेशानी हो रही है जिसकी वजह से सत्ता पक्ष के नेता असंसदीय,घृणित,असभ्य और अमाननीय भाषा का प्रयोग करने पर उतारू हो चुके हैं।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि जिस राहुल गांधी के नाना जवाहर लाल नेहरू ने देश की आजादी के संघर्ष में जीवन के तेरह वर्ष जेलों में गुजारे जिसकी दादी ने देश की अखंडता अक्षुण रखने के लिए अपनी छाती पर दर्जनों गोलियां खाई जिसके पिता के शरीर के बॉम्ब ब्लास्ट में चिथड़े चिथड़े कर दिए गए आज उसके सवालों से डरे,सहमे और झुजलाए भाजपा नेता उसकी जाति को लेकर भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं।नेहरू ने विपरीत विचारधारा के श्यामा प्रशाद मुखर्जी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर देश की राजनीति में एक नज़ीर कायम करने का कार्य किया था वहीं कांग्रेस पार्टी की सरकार के ही एक अन्य प्रधानमंत्री ने  अटल बिहारी वाजपेई को यू एन ओ में भारत का पक्ष रखने के मकसद से देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी लेकिन आज देश में नफ़रत और तानाशाही का प्रतीक बन चुके हुकुमरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दुश्मन समझ कर अपमान जनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कौशल ने कहा कि जो नेता देश और जनता के मुद्दों को संसद में आवाज़ दे रहा है और एक टी शर्ट में किसान ,मजदूर मैकेनिक,दलित,आदिवासी, युवाओं और महिलाओं का हिमायती बन उनके लिए संघर्ष कर रहा है अपमानजनक भाषा और नफराती आचरण से भाजपा नेता उसकी आवाज़ को बंद नहीं कर सकते।कौशल ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में मंत्री नहीं बनाए जाने के चलते वह मानसिक अवसाद की स्थिति में हैं और प्रधानमंत्री को प्रसन्न करने के मकसद से ही वह राहुल गांधी के विषय में अशोभनीय तथा अभद्र टिप्पणियां करते हैं।