पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार के बजट 2025 -26 कि की सराहना

मिडिल क्लास को सरकार ने दी बड़ी राहत, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं नहीं लगेगा कोई टैक्स

पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार के बजट 2025 -26 कि की सराहना

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व  मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार 3.0 के 2025 -26 के बजट की सराहना की है। 
प्रोफेसर धूमल ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है. आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत को भी इस बजट का  इंतजार रहा. सरकार की तरफ से महंगाई और टैक्स के साथ-साथ मिडिल क्लास के भी कई ऐलान किए गए. सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है.

प्रोफेसर धूमल ने कहा कि भारत के इतिहास में बहुत ही सराहनीय बजट है जिसमें मध्यम वर्गीय परिवारों, गरीब, युवा, अनदाताओं के अलावा, शिक्षा स्वास्थ्य , सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है 
किसान क्रेडिट कार्ड को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया है 

 बीमा क्षेत्र के लिए FDI 100 प्रतिशत-   बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी.  इसके अलावा उन्होंने कहा 
- पीएम धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की, जिसमें कम पैदावार, आधुनिक फसल तीव्रता और औसत से कम क्रेडिट मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया गया है। पीएम धन ध्यान कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. तुअर, उड़द, मसूर के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा सब्जी, फल की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ योजना.

- हर घर तक नल से जल पहुंचने की कोशिश जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया गया
- इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए राज्यों को डेढ़ लाख करोड़ का बजट
- हर सरकारी अस्पताल में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे।
- कैंसर की दवाओं के दाम कम किए जाएंगे।
धूमल ने कहा कि यह बजट आम जन मानस को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स कपड़े का सामान लेदर का सामान दवाइयां इलेक्ट्रिकल व्हीकल के दामों को कम किया जाएगा।
प्रोफेसर धूमल ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस शानदार बजट के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया है