पोषण पखवाड़े के समापन अवसर पर निकाली स्कूटी रैली

पोषण पखवाड़े के समापन अवसर पर निकाली स्कूटी रैली

पोषण पखवाड़े के समापन अवसर पर मंगलवार को बाल विकास परियोजना भोरंज के अंतर्गत वृत्त लदरौर के आंगनवाड़ी केंद्र खुथड़ी-1 में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत भौंखर के प्रधान वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। महिलाओं ने स्कूटी रैली और गीत-संगीत के माध्यम से भी लोगों को सही पोषण का संदेश दिया।

इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए वृत्त पर्यवेक्षक आशा रानी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सही पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे की जिंदगी के पहले 1000 दिन सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इसी दौरान उसके शरीर का सबसे ज्यादा विकास होता है। इसलिए, गर्भाधारण के समय से ही माता और शिशु के पोषण का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसी के मद्देनजर पोषण अभियान आरंभ किया गया है और अभियान के तहत 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया गया। आशा रानी ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग ने कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित कीं।

 कार्यक्रम के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऋतिका, पूजा, क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता और अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।