बाबा साहेब अम्बेडकर पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर माफ़ी मांगे गृह मंत्री अमित शाह: कांग्रेस
संविधान रचयिता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर देश प्रदेश में जगह जगह प्रदर्शन हुए I आज कांग्रेस अनुसूचित विभाग ने गाँधी चौक हमीरपुर में अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया I बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर किये गए प्रदर्शन में अमित शाह मांफी मांगो और इस्तीफ़ा दो की मांग की गयी I इस मौके पर सुमन भारती, अनुसूचित विभाग के ज़िला अध्यक्ष होशियार सिंह, सुनील कुमार, डॉ चंदन राणा, एडवोकेट के सी भाटिया, ज्योति खन्ना, अखिलेश चौधरी, अनिरुद्ध ठाकुर, देश राज, कुलदीप कुमार, अश्वनी कुमार, ब्रह्म दास, मेहर सिंह, मौजी राम, ऐन.ऐस.यु.आई ज़िला अध्यक्ष शिवांशु, अमन, जोगिंद्र पाल सेवा दल, कमल कुमार, अत्तर सिंह, ब्रम्ह दास, पवन कुमार, धनी राम, राकेश रानी, देवीदास शहंशाह, शिवम धीमान और अन्य मौजूद रहे I
होशियार सिंह ने कहा हम बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगेI देश के गृह मंत्री द्वारा संसद में बाबा साहेब पर किया अपमान एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है I इस अपमानजनक कृत्य पर अमित शाह समूचे देश और देश वासियों से सार्वजनिक माफ़ी मांगे I