रोजगार मेले में नौकरी पाने की चाह में प्रदेश के 6 जिलों से पहुंचे 5000 युवा
देश की 30 नामी कंपनियों ने इंटरव्यू लेकर किया जॉब ऑफर उपायुक्त हमीरपुर ने कहा कि भविष्य में भी लगेंगे रोजगार मेले
प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के लिए वीरवार को हमीरपुर में रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के 6 जिलों से करीब 5000 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया देश की नामी कंपनियों ने यहां इंटरव्यू कर युवाओं को जॉब ऑफर की अपनी तरह का पहला बड़ा रोजगार मेला यहां जिला प्रशासन और श्रम विभाग द्वारा आयोजित किया गया । उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे और आगामी मेलों के दौरान विभिन्न कौशल विकास से संबंधित कंपनियों को भी बुलाया जाएगा गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की दृष्टि से रोजगार मेलों को प्राथमिकता दी जा रही है जिला प्रशासन हमीरपुर में इस पहल के तहतइस रोजगार मेले को आयोजित किया है और युवाओं को घर द्वार पर ही देश की नामी कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाने का अवसर प्रदान किया है ।
बता दे की आठवीं या दसवीं पास युवा हों या आईटीआई, पॉलीटेक्निक और फार्मा के डिप्लोमाधारक। या फिर बीएससी, बीए, बीकॉम, बीटैक अथवा एमबीए की डिग्री करने वाले उच्च शिक्षा प्राप्त युवा। इन सबके लिए सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित रोजगार मेला एक बहुत बड़ा अवसर साबित हुआ। रोजगार मेले में लगभग 30 बड़ी कंपनियां जिनमें इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोर्पेन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एमवीएम इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, सिप्ला, प्रॉक्टर एंड गैंबल, लिगेसी फूड्स, टेक महेंद्रा, जस्ट डायल, प्लैनेट स्पार्क, लावा मोबाइल, क्वैस शामिल रही।
क्या कहते है युवा ।
मैं हमीरपुर का रहने बाला हुं और मैंने बी फार्मा की पढ़ाई की है । सरकार द्धारा लगाए इस रोजगार मेले में मुझे सीखने को मिला है प्रदेश सरकार की युवाओं को नौकरी देने की पहल अधिक सराहनीय है। देश की बड़ी कंपनियां यहां नौकरी देने के लिए पहुंची है जो युवाओं के लिए अधिक मददगार साबित हुई है।
दीपक शर्मा , हमीरपुर ।क्या कहते है कंमनी के अधिकारी ।
युवाओं को इस मेले में काफी कुछ सीखने का मौका मिला है। कंपनी अपने यहां खाली पदों को भरने के लिए कई युवाओं का साक्षात्कार करके उन्हें जॉब ऑफर कर रही है ।
शंकर एचआर टेक्नो महिंद्रा कंपनी ।
सरकार ने एक अच्छी पहल युवाओं को नौकरी देने के लिए यहां की है। इसे युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म उनके घर द्वार पर नजदीक मिल रहा है । जिसका उन्हें अधिक लाभ उठाना चाहिए।
रोहित कल्याण एग्जीक्यूटिव अफिसर कंपनी।
क्या कहते है उपायुक्त हमीरपुर ।
प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से उठाए गए कदम के तहत हमीरपुर जिला प्रशासन ने रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस मेले में देश की नामी कंपनियों के नुमाइंदे युवाओं का साक्षात्कार लेने के उपरांत उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर भी मुहैया करवा रहे हैं। रोजगार मेले में 27 विभिन्न कंपनियों के पास 15 सौ से अधिक युवाओं ने साक्षात्कार के लिए पंजीकरण करवाया है और यह संख्या आज बढ़ गई है । जिला प्रशासन इस तरह के मेले भविष्य में भी आयोजित करेगा ताकि युवाओं को रोजगार के बेहतर मौके मिल सके।
हेमराज बैरवा उपायुक्त हमीरपुर