सुजानपुर नगर परिषद कार्यालय में तू-तू-मैं-मैं
सुजानपुर(हमीरपुर)। नगर परिषद सुजानपुर में कांग्रेस समर्थित दो पार्षदों और भाजपा समर्थित अध्यक्ष के बीच वीरवार को जमकर हंगामा हुआ। भाजपा समर्थित अध्यक्ष ने बदतमीजी और हाथापाई का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी का कहना है कि कांग्रेस के समर्थित पार्षद सत्ता की धौंस दिखाकर मनमाना रवैया अपनाते हुए दबाव बना रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि सदर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की ऐसे ही समर्थकों के कारण छवि धूमिल होगी। इसलिए विधायक सच्चाई से अवगत होकर ऐसे लोगों पर अंकुश लगाएं। नहीं तो आने वाले समय में उन्हें भी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। दरअसल नगर परिषद सुजानपुर में कांग्रेस समर्थित पार्षद और नगर परिषद की भाजपा समर्थित अध्यक्ष के बीच शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी बीच सफाई व्यवस्था सही न होने पर बहस शुरू हो गई, जोकि बाद में तू-तू-मैं-मैं तक पहुंच गई। कांग्रेस समर्थित पार्षदों का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर रवैया ठीक नहीं है। जबकि भाजपा समर्थित अध्यक्ष का कहना है कि अभी दो दिन पूर्व ही सफाई व्यवस्था का ठेका आवंटित किया गया है। नया ठेकेदार होने से यहां तैनात सफाई कर्मचारी वार्ड से धीरे-धीरे परिचित होंगे और उसके बाद सफाई व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। अध्यक्ष का आरोप है कि कांग्रेस समर्थित पार्षद सत्ता एवं कांग्रेस विधायक की धौंस दिखा रहे है। जो एक महिला का अपमान है। अध्यक्ष ने अपने साथ बदतमीजी तथा हाथापाई का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस थाना सुजानपुर में दी है। शिकायत मिलने के बाद सुजानपुर पुलिस ने नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर पीड़ित पक्ष और दूसरे पक्ष के बयान कलमबद्ध किए हैं। उधर, सुजानपुर थाना प्रभारी ललित महंत ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष का शिकायत पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।