सुनील शर्मा बिट्टू का हमीरपुर पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत
शिल्पा शर्मा
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू पहली बार अपने गृह जिला हमीरपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जनता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । हमीरपुर जिला कांग्रेस द्वारा हमीरपुर जिला की सीमा उखली से लेकर हमीरपुर बाजार तक जगह जगह सुनील बिट्टू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत करते हुए पटाखे फोड़े व लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा द्वारा सुनील बिट्टू का उखली में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता रोहित शर्मा व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वागत समारोह के दौरान भोटा चौक से लेकर गांधी चौक हमीरपुर तक रैली भी निकाली गई जिसमें सुनील शर्मा बिट्टू का अभिनंदन किया गया। वहीं गांधी चौक पर रैली के दौरान सुनील शर्मा बिट्टू ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले दिन से ही विकास की राजनीति शुरू की है और हमीरपुर जिला सहित प्रदेश में एक समान विकास करवाया जाएगा।
बॉक्स:-
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा सके। वहीं हमीरपुर में पहुंचने पर लोगों द्वारा स्वागत किया जाने पर आभार व्यक्त किया है। वहीं प्रदेश में भाजपा के मिशन लोटस व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए सुनील बिट्टू ने कहा कांग्रेस के विधायक एकजुट है। क्योंकि सुखविंदर सिंह सुक्खू का युग शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के अच्छे कामों से ध्यान भंग करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।