सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 7 वर्षों में 11 लाख से ज़्यादा लाभार्थी: अनुराग सिंह ठाकुर

अंबेडकर जयंती पर अस्पताल सेवा ने जांचा 758 लोगों का स्वास्थ्य, 386 लोगों की रक्तजांच की सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने जांचा 758 लोगों का स्वास्थ्य सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे अंबेडकर जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का किया आयोजन

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 7 वर्षों में 11 लाख से ज़्यादा लाभार्थी: अनुराग सिंह ठाकुर

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित अस्पताल - सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने 14 अप्रैल 2025 को अपनी सात वर्षों की सफल यात्रा पूरी कर अपनी जनसेवा के 8वें वर्ष में भी जनहित के कार्यों को सुचारु रखने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर बिभिन वर्गों के स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेशभर मे आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों मे अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध करवाई । 

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 7 वर्ष पूर्ण होने जे अवसर पर श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आज से ठीक 7 वर्ष पूर्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मैंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की थी। 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट के ज़रिए घर द्वार मुफ़्त जाँच, दवा इलाज की हमारी इस मुहिम ने अब 32 यूनिट के माध्यम से 11 लाख से ज़्यादा लोगों को लाभ पहुँचा दिया है। पहाड़ी क्षेत्र में ऑपरेट 6400 से ज्यादा गाँवों में 11 लाख से ज्यादा मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का सौभाग्य मिलना मेरे लिये बहुत ही संतोषजनक है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से आपके घर तक पहुँच कर जनसेवा का यह कार्य निरन्तर आगे चलता रहेगा”

समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अपनी 7 वर्षों की इस यात्रा मे संस्था ने प्रतिदिन आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के निवासियों के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिला हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में 5 बड़े नेत्र परीक्षण और मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविरों, कैंसर जांच शिविरों का आयोजन कर देश के विभिन्न भागों से आए करीब 200 डॉक्टरों ने स्वास्थ्य शिविरों में अपनी सेवाएँ देते हुए डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य शिविर के 5 दिनों में 23,806 लोगों की स्वास्थ्य जांच की थी । शिविर में 4 वर्ष से लेकर 98 वर्ष तक के आयु वर्ग के मरीज़ आए थे । मेगा स्वास्थ्य शिविरों मे महिलाओं व बजुर्गों की भागीदारी सबसे ज़्यादा देखी गई जिससे शिविरों को बड़ी सफलता मिली थी । 

नेत्र जांच शिविर में नियमित नंबरों से लेकर दूर देखने व नजदीक देखने तक सभी प्रकार के चश्मे निशुल्क उपलबद्ध करवाए गए । आयोजित नेत्र जांच शिविरों के माध्यम से 15,885 चश्मे बिल्कुल निःशुल्क प्रदान करते हुए आँखों से संबंधित बीमारियों की दवाईया भी निशुल्क वितरित की गई थी । विभिन्न प्रकार के कैंसर जांच के लिए भी संस्था ने शिविरों का आयोजन किया व लोगों को कैंसर जांच के लिए जागरूक करते हुए निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध करवाई । जिसमे ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर,सर्विकल कैंसर, लंग्स कैंसर आदि विशेष तौर पर जांचा गया । चलने फिरने मे असमर्थ 25 से अधिक लाभार्थियों को गतिशीलता में सुधार और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए उन्नत कृत्रिम अंग प्रदान करने की मुहिम भी संस्था द्वारा शुरू की गई है । लाभार्थियों को उपलब्ध करवाए गए कृत्रिम अंगों को अत्याधुनिक न्यूमेटिक सॉकेट तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है, जो व्यक्तिगत ज़रूरतों के हिसाब से ज़्यादा आरामदायक और सुरक्षित उपयोग की अनुमति देता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये कृत्रिम अंग पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान किए गए, जो ज़रूरतमंद व्यक्तियों को सशक्त बनाने की पहल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को उनके नए अंगों के साथ तालमेल बिठाने में मदद करने के लिए फ़िटमेंट के बाद फ़िज़ियोथेरेपी सत्र आयोजित किए गए, जिससे उचित पुनर्वास और चलने-फिरने में आसानी सुनिश्चित हुई।

संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र के साथ साथ महिलाओ, युवाओ को रोजगार स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दृष्टि से भी कार्य कर रही है । गत 7 वर्षों मे इस सेवा के माध्यम से 11 लाख से अधिक लोगों को निशुल्क उपचार सलाह व दवाईयों का लाभ उपलब्ध करवाया जा चुका है । संस्था के सफलतम 7 बर्ष पूरे होने पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला हमीरपुर मे बड़सर,हमीरपुर सदर,सुजानपुर व भोरंज विधानसभा क्षेत्र, जिला बिलासपुर के घुमारवीं, जिला ऊना के हरोली,चिंतपूर्णी,ऊना सदर व कुटलेहड़, जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र व जसवाँ प्रागपुर, जिला मंडी के धर्मपुर व जिला चंबा के चुराह विधानसभा मे महिला मंडलों,टैक्सी यूनियनों व औद्योगिक इकाईओ मे स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए । यह शिविर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हुए जो नियमित रूप मे किन्ही कारणों से अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते हैं । अनुभवी चिकित्सकों की विभिन्न टीमों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के दौरान 758 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 386 लोगों की रक्तजांच की गई जिसमे 102 मरीज उच्च रक्तचाप, 64 मरीज मधुमेह, 9 गायनी, 206 मरीज ऑर्थो व 377 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । टीम के द्वारा लोगों को उपचार परामर्श व दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया । स्थानीय गांववासियों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया ।