सुरेश कुमार करेंगे लोहड़ी उत्सव का शुभारंभ, ईशांत भारद्वाज करेंगे मनोरंजन

सुरेश कुमार करेंगे लोहड़ी उत्सव का शुभारंभ, ईशांत भारद्वाज करेंगे मनोरंजन

उपमंडल मुख्यालय भोरंज में इस बार लोहड़ी उत्सव पर विशेष धूम रहेगी। विधायक सुरेश कुमार के निर्देशानुसार भोरंज में यह उत्सव धूमधाम से मनाने की परंपरा आरंभ की जाएगी और इसके लिए उपमंडल स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने अलग-अलग समितियों का गठन किया है।
 वीरवार को उत्सव के आयोजन स्थल मिनी सचिवालय परिसर में तैयारियों जायजा लेते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
 उन्होंने बताया कि विधायक सुरेश कुमार सोमवार 13 जनवरी को शाम पांच बजे मिनी सचिवालय परिसर में लोहड़ी उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोकगायक इशांत भारद्वाज पहाड़ी गानों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। एसडीएम ने सभी भोरंजवासियों से लोहड़ी उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की।