हैप्पी क्लब धमरोल के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की एसडीएम भोरंज से मांग।

भोरंज एसडीएम से मिला पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल। भोरंज थाना में भी पहुंची शिकायत। धमरोल पंचायती भी करेगी उचित कार्यवाही

हैप्पी क्लब धमरोल के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की एसडीएम भोरंज से मांग।

भोरंज उपमंडल की पंचायत धमरोल के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों  ने सोमवार को एसडीएम भोरंज संजय स्वरुप से मुलकात की और हैप्पी क्लब धमरोल के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 
जाहू वार्ड से जिला परिषद सदस्य राज कुमारी ने बताया की पिछले दिनों  हैप्पी क्लब के अध्यक्ष ने एसडीएम भोरंज कार्यालय के अधीक्षक दिनेश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की थी, जोकि निंदनीय है। उंन्होने बताया कि एसडीएम अधीक्षक ईमानदार व्यक्ति है । उनके खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करना बहुत निंदनीय है। ग्रामीणों ने एसडीएम भोरंज से मिल कर मांग की है की हैप्पी क्लब के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर ग्रामीणों में धमरोल  पंचायत प्रधान प्रधान बीना देवी, जिला परिषद राज कुमारी, उपप्रधान विजय कुमार, अमर चन्द, केशव, कुंता देवी, बर्फी देवी, सिमरो देवी, लता देवी, नीलम देवी, बंदना देवी, आश्वनी कुमार, बिना देवी, रेणु व अन्य लोग उपस्थित रहे। उधर एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप ने कहा की आज धमरोल के स्थानीय निवासियों ने ज्ञापन सौंपा है और इस ज्ञापन पर उचित कार्यवाई की जाएगी।
....
भोरंज थाना में भी शिकायत आई है । इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
....मस्त राम नाइक भोरंज थाना प्रभारी । 
......
  गलती से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी थी और गलती पता लगने पर पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया था।अगर किसी को उस पोस्ट से बुरा लगा हो तो में सबसे माफी मांगता हूं।....
नरेश कुमार ज्योति हैप्पी युवक क्लब अध्यक्ष धमरोल