हमीरपुर के वीर सपूत शहीद मृदुल शर्मा को विधायक आशीष शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की
आज ही के दिन वर्ष 2004 में देश के लिए सर्वोच्च बालिदान देने वाले हमीरपुर के वीर सपूत शहीद मृदुल शर्मा को विधायक हमीरपुर सदर आशीष शर्मा ने उनके शहीदी समारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद मृदुल के चरणों में नमन कर देश रक्षा में उनकी शाहदत को याद किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि उनके इस बालिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक जनवरी 2004 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उन्होंने देश रक्षा में अपने प्रानों की आहुति दी। आज पूरा हमीरपुर व प्रदेश उनकी शहादत को याद कर उन्हें सत सत नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहीदी स्मारक के लिए पूर्व भाजपा सरकार ने 60 लाख रुपये जारी किए। कांग्रेस सरकार में आर्थिक तंगी की बजह से कार्य की गति धीमी हुई है, लेकिन आने वाले समय में इस कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें नमन किया।