हमीरपुर बाजार में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैदल मार्च करके दी दीवाली की बधाई
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ठाकुर ने हमीरपुर बाजार में पहुंचकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। सबसे पहले गांधी चौक से पैदल चलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को दीपावली पर्व की बधाई दी बाद में भोटा चौक में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह में भी शिरकत की ।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ठाकुर ने लोगों व दुकानदारों के पास जाकर दी बधाई
इस मौके पर अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पार्टी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, महा मंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू के अलावा प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्रि, जिला उपाध्यक्ष अभय वीर लवली, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा तेज प्रकाश चोपड़ा धर्मेंद्र शर्मा आदर्श कांत इत्यादि मौजूद रहे।
दीवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह में भी अनुराग ठाकुर ने की शिरकत
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चार राज्यों में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी सौंपी गई है और वहां पर लोग यही पूछ रहे है कि कांग्रेस की गारटियों का क्या हुआ है। उन्होने कहा कि जैसे कांग्रेस फेल हुई है और बैसी ही इनकी गारटियां फेल हुई है और देना तो दूर की बात है आज के समय में मांगने की स्थिति में आ गइ्र है। उन्हांेने कहा कि 15 सौ रूपये 23 लाख महिलाओं को नही दिया और गोबर बिकना था नही हुआ है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की गारटियां बुरी तरह फेल हुई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में भी कांग्रेस की ऐसी ही हालत है और छतीसगढ में महादेव ऐप के माध्यम से पांच सौ आठ करोड का घोटाला हुआ है , शराब घोटाला, कोयला व गोबर घोटाला हुआ है। राजस्थान में पेपर लीक हुए है और कांग्रेस के मंत्रियों के बेटों को नौकरियां मिली है।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को गारटियों पर घेरा
कहा जैसे कांग्रेस फेल हुई है और बैसी ही इनकी गारटियां फेल हुई है
सुजानपुर विधायक राणा के बयानेां पर पलट बार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों केा हमेशा इस बात का कष्ट होता है िक 1200 करोड रूपये का प्रोजेक्ट हमीरपुर से अवाहदेवी मंडी क्यों बन रहा है। उन्होंने कहा कि सडक बनने से आने जाने की सुविधा होगी लेकिन इस बार आपदा आने से नुकसान सडक को पहुंचा है और कंपनी के रवैया को बुलाकर जल्द कार्य को पूरा करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि विधायक नहीं चाहते हैं कि जल्द एन एच का निर्माण हो।