नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में किया गया 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम आयोजित किया गया | बसंतपुर ब्लॉक के स्वयं सेवक नितेश ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुन्नी महाविद्यालय सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सुन्नी, सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी, माया पब्लिक स्कूल सुन्नी आदि विद्यालयों के छात्रों ने और समाज के सज्जनों ने भरपूर सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुन्नी तहसील के नायब तहसीलदार श्री सलीम मोहम्मद जी रहे | उनके साथ इस कार्यक्रम में महाविद्यालय सुन्नी के प्रधानाचार्य डॉ राम लाल शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों से पधारे एनएसएस यूनिट इंचार्ज और संरक्षक अध्यापक अध्यापिकाओं ने भरपूर सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप ज्योति के साथ किया गया और तत्पश्चात देशभक्ति एवं देश रक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया जिसमें देश की रक्षा के लिए तत्परता और देशभक्ति राष्ट्रभक्ति के बारे में बताया गया | उसके बाद सभी क्षेत्रों से आई मिट्टी को विभिन्न प्रतिनिधियों व विद्यालयों के छात्रों द्वारा कलश में समाहित किया गया ।
मुख्य अतिथि ने मेरी माटी मेरा देश के ऊपर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है | इसके लिए अनेकों सैनिकों ने अपनी शहीदी दी है और हमें इस स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए अपने आप को देश के लिए समर्पित करना चाहिए | इसके साथ उन्होंने युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की भी अपील की ताकि हमारा आने वाला भविष्य सुंदर हो सके | प्रधानाचार्य श्री राम लाल शर्मा जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का आभार प्रकट किया |
कार्यक्रम के अंत में एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसे मुख्य अतिथि ने निरवाना किया | यह यात्रा राजकीय महाविद्यालय से आरंभ होकर के मुख्य बाजार होते हुए हनुमान मंदिर तक और वापसी में में बाजार तक आयोजित की गई ।इसमें देशभक्ति के गीत व देशभक्ति के नारे लगाए गए । यह कार्यक्रम पूरी देशभक्ति से ओत प्रोत था | सभी सज्जनों व सामाजिक सज्जनों ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की । इसके साथ ही मशोबरा, थेओग और चौपाल ब्लॉक में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से डॉ अजय नेगी, महाविद्यालय से डॉक्टर प्रवीण शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी से पूनम शर्मा, हेम प्रकाश , माया पब्लिक स्कूल से रेणु, व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सुन्नी से प्रतिनिधि अपनी अपनी यूनिट के साथ सम्मिलित रहे।
अंत में मनीषा शर्मा जिला युवा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों व सभी संस्थानों का धन्यवाद किय।