एचपीआरसीए के अध्यक्ष राजीव कुमार ने सदस्य जगदीश चंद कौशल को दिलाई शपथ

एचपीआरसीए के अध्यक्ष राजीव कुमार ने सदस्य जगदीश चंद कौशल को दिलाई शपथ

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के अध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को पूर्व  शिक्षा उप-निदेशक जगदीश चंद कौशल को आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 शुक्रवार दोपहर बाद आयोग के हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी जगदीश चंद कौशल की नियुक्ति आदेश को अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यक्ष राजीव कुमार ने जगदीश चंद कौशल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 शपथ ग्रहण समारोह में आयोग के उपसचिव राजीव ठाकुर, आयोग के सदस्य सुखदेव सिंह , नव-नियुक्त सदस्य के परिजन, एचपीआरसीए के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जगदीश चंद कौशल कर्मठ व्यक्तित्व के धनी हैं तथा अभी हाल ही में शिक्षा उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत हुए हैं । सेवानिवृत्ति के बाद प्रदेश सरकार ने हाल ही में उन्हें एचपीआरसीए के सदस्य के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।