हमीरपुर में 1.10 करोड़ का सोना बरामद: अमृतसर के 2 भाइयों से मिला 2 किलो गोल्ड, 6.55 लाख जुर्माना वसूला गया
बिल नहीं दिखा पाए
बेचने के लिए बाजार में घूम रहे थे दोनों हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के आबकारी एवं कराधान विभाग ने 1.10 करोड़ का सोना बरामद किया है। अमृतसर के 2 सगे भाइयो से पकड़े गए इस 2 किलो सोने के बिल नहीं थे। विभाग ने कार्रवाई अमल में लाते हुए 6.55 लाख का जुर्माना वसूला गया है।
आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वरुण कटोच का कहना है कि उन्हें सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। जब छानबीन शुरू हुई तो उक्त व्यक्ति के पास 2 किलोग्राम के आसपास सोने की ज्वेलरी बरामद की गई। संबंधित व्यक्ति इसके कागजात नहीं दिखा पाया। अधिकारी ने बताया कि बगैर बिल के सोने पर 6.55
लाख जुर्माना वसूला गया है।