टौणी देवी में बड़ी दुर्घटना होने से टली

टौणी देवी में बड़ी दुर्घटना होने से टली

टौणी देवी स्कूल के पास एक निजी बस तकनीकी खराबी के चलते सड़क के एक और लुढ़क गई है ।  हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। बस में सभी यात्री सुरक्षित हैं । 
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक निजी बस अवाहदेवी से हमीरपुर की ओर आ रही थी। इसी बीच जब निजी बस टौणी देवी स्कूल के पास पहुंची तो बस में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई जिससे अचानक बस सड़क के एक और लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।  बस में सभी सवारियां सुरक्षित हैं।   स्थानीय प्रधान रवींद्र ठाकुर ने बताया कि निजी बस टौणी देवी स्कूल के पास तकनीकी खराबी के चलते लुढ़क गई है । वहीं इस हादसे में कोई कोई घायल नहीं हुआ है सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि अगर बस बिजली के खंभे से ना टकराती तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। 

वहीं बमसन टौणी देवी के तहसीलदार डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि टौणी देवी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास एक निजी बस में अचानक तकनीकी खराबी के चलते सड़क से एक और लुढ़कने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा की जब मौके पर जाकर देखा तो बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि बस को भी बाहर निकाल लिया जाएगा।