गौत्तम कॉलेज हमीरपुर में युवा समारोह समूह तीन का हो रहा आयोजन
प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने भी की शिरकत प्रदेश भर के 57 कॉलेजों के करीब 700 छात्र-छात्राएं ले रहे भाग
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के युवा समारोह समूह तीन (नृत्य) का आयोजन गौत्तम कॉलेज हमीरपुर में आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय युवा समारोह के अवसर पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि कुमार धीमान ने शिरकत की। इससे पहले गौत्तम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौत्तम, सचिव डा. रजनीश गौत्तम, प्रधानाचार्य डा. विजय शर्मा ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। युवा समारोह में दो तरह की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें फोक डांस और क्लासिक डांस में कॉलेज के छात्र अपनी प्रस्तुतियां देंगें। युवा समारोह समूह तीन में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने अपने लोकनृत्य से शुरूआत की, जिन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद एमएससीएम राजकीय महाविद्यालय थूरल कांगड़ा, राजकीय महाविद्यालय सोलन, राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ और राजकीय महाविद्यालय रॉनहट ने अपने नृत्य से खूब धमाल मचाई। छात्रों की प्रतिभा को हिमाचल के फोक सिंगर कर्नल राणा जजमेंट पैनल में परख रहे हैं। युवा समारोह समूह तीन में प्रदेश भर से 57 कॉलेजों के करीब 700 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
बाइट:
गौत्तम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सचिव डा. रजनीश गौत्तम ने बताया कि युवा समारोह में दो तरह की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इनमें फोक डांस और क्लासिक डांस में कॉलेज के छात्र अपनी प्रस्तुतियां देंगें। उन्होंने कहा कि युवा समारोह समूह तीन में प्रदेश भर से 57 कॉलेजों के करीब 700 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।