शिवानी दीदी हिमाचलवासियों को बताएंगी जीवन जीने की कला
26 अप्रैल को हमीरपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा कार्यक्रम
वीरभूमि हमीरपुर में पहली बार आ रही अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता एवं राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल बन गया है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शाम 3 से 6 बजे तक हमीरपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिवानी दीदी सुख, शांति एव तनावमुक्त जीवन के लिए जीवन जीने की कला विषय पर उद्धवोधन प्रदान करेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी के स्थानीय सेवा केन्द्र तत्परता से जुटे हुए है। कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है। कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन भारती और ज्योति ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। दो मिनट प्रभु स्मृति के साथ शुरू प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारती दीदी ने बताया कि 26 अप्रैल को करीब पांच हजार लोग प्रदेश भर से हमीरपुर पहुंचेंगे। समागम में पास के आधार पर प्रवेश होगा। पास आयोजन स्थल पर निशुल्क मिलेंगे।