भाजपा की जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक 04 नवंबर को- राकेश ठाकुर

भाजपा की जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक 04 नवंबर को- राकेश ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी 04 नवंबर 2025 को हमीरपुर स्थित बाईपास रोड पर एक निजी होटल में ज़िला-स्तरीय संगठनात्मक बैठक करने जा रही है। यह मीटिंग भाजपा प्रदेश सचिव और ज़िला हमीरपुर प्रभारी अमित ठाकुर ने बुलाई है, और इसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष राकेश ठाकुर करेंगे। ज़िला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस संगठनात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल की पार्टी गतिविधियों की समीक्षा करना, विभिन्न मंडलों और मोर्चों के कामकाज का आकलन करना और भाजपा प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करना है। उन्होंने आगे कहा कि यह मीटिंग सभी ज़िला-स्तरीय पदाधिकारियों, तथा मोर्चा और प्रकोष्ठ संयोजकों के लिए संगठनात्मक प्रगति पर विचार-विमर्श करने और पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों और अभियानों के लिए एक प्रभावी कार्य योजना बनाने का एक मंच होगा। राकेश ठाकुर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसी बैठकें यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं कि पार्टी का संदेश और इसके कार्यक्रमों की रूपरेखा हर बूथ और गांव तक प्रभावी ढंग से पहुंचे।