मोहीं में मनाया पोषण पखवाड़ा, लोगों को समझाया पोषण का महत्व

मोहीं में मनाया पोषण पखवाड़ा, लोगों को समझाया पोषण का महत्व

बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बल्ह के आंगनवाड़ी केंद्र मोहीं में पोषण पखवाड़ा के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुमन लता भी विशेष रूप से उपस्थित उपस्थित रहीं।

 इस अवसर पर संजय कुमार गर्ग ने सभी वर्गों के लोगों विशेषकर किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए और अपनी थाली में पौष्टिक आहार को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने तथा इसके कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, शगुन योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और विभाग की अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

 पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप चौहान ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि इस बार का पोषण पखवाड़ा चार मुख्य विषयों- बच्चे के जीवन के पहले 1000 दिन (गर्भावस्था से लेकर बच्चों के दो वर्ष तक), लाभार्थी को पोषण के मॉडल पर काम करने के लिए प्रेरित करना, कुपोषण का सीएमएएम मॉड्यूल के माध्यम से प्रबंधन और बच्चों में मोटापे की रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना तथा उन्हें जंक फूड से बचाना, पर केंद्रित है।

 इस अवसर पर आयुष विभाग की डॉक्टर वंदना ने भी पोषण अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य व बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया ने महिलाओं को संतुलित आहार लेने तथा मौसमी फल एवं सब्जियों का सेवन करने के बारे में बताया।

 इससे पहले, पर्यवेक्षक सुमन लता ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।