विधायक आशीष ने विधानसभा क्षेत्र में लगवाएं 108 सौर ऊर्जा लाइटें

कहा, अन्य गांवों में भी लगातार लाइटें लगाने के लिए हूं प्रयासरत

विधायक आशीष ने विधानसभा क्षेत्र में लगवाएं 108 सौर ऊर्जा लाइटें

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र ईमान बीते जुलाई माह में विभिन्न पंचायतों/गांवों में 108 सौर ऊर्जा लाइटें लगवाई हैं। यह सौर ऊर्जा लाइटें उन्होंने गांवों के सामुदायिक स्थलों, चौराहों एवं रास्तों में लोगों की सुविधाओं के लिए लगवाई है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि इसी क्रम में अन्य पंचायतों/गांवों में सौर ऊर्जा लाइटें लगाने के लिए वे प्रयासरत हैं। 

उन्होंने कहा कि जो लाइटें लगवाई गई हैं उनमें विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाल्टी में 6, गांव बाडला में 2, मसयाना में 1, लुहारडा में 4, आघार में 5, टिक्कर में 7, गसोता में 4, रोपा में 1, लाहड़ में 1, डैहरण में 4, चमनेड में 1, ताल में 6, बोहनी में 1, बल्ह में 3, फर्नोहल में 2, राधा स्वामी सत्संग घर हमीरपुर में 5, राधा स्वामी सत्संग भवन लंबलू में 2, दरबोड़ में 4, लंगवान में 8, धलोट में 13, राहजोल में 2, टिक्कर में 2, फारसी में 4, धनेड में 10, लंबलू में 5, खटवीं में 3 और अमरोह में 2 लाइटें सहित कुल 108 लाइटें लगवाई हैं।

इससे पहले भी विधायक आशीष शर्मा ने अपनी विधायक निधि से दो सौ लाइटें बीते वर्ष लगवाई थी। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जहां तक उनसे होता है वह अपने स्वयं की ओर से या विधायक निधि से लगातार जनता की मांग अनुसार कार्य करवा रहे हैं। जिन क्षेत्रों में जनता ने लाइटों की मांग की थी वहां लाइटें स्थापित कर दी गई है जबकि अन्य स्थानों से भी यह मांगे उनके पास लगातार आ रही हैं, जहां वह भविष्य में लाइटें लगाने के लिए प्रयासरत हैं।