सत्ता लगी डगमगाने तो पीएम मोदी के मूंह से सच्चाई लगी बाहर आने : हरिकृष्ण हिमराल

राहुल गांधी पर दिए बयान पर खुद फंसे पीएम मोदी:

सत्ता लगी डगमगाने तो पीएम मोदी के मूंह से सच्चाई लगी बाहर आने : हरिकृष्ण हिमराल

प्रधानमंत्री मोदी ने दस साल के बाद एक जनसभा में दबे शब्दों में स्वीकार किया कि राजनीतिक पार्टियों को चुनाव के दौरान देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों से आर्थिक मदद मिलती है। पीएम मोदी बीते दस सालों से विपक्ष के इस आरोप का विरोध करते रहे कि देश के बड़े धनांढ्य राजनीतिक पार्टियों को चुनाव के लिए चंदा देती है।
 पीएम मोदी द्वारा राहुल गांधी को निशाने पर लेने के प्रयास में खुद फंसते नजर आए हैं और उनके इस बयान से राहुल गांधी के आरोपों की पुष्टि होती है। आज चुनावी बेला में पीएम के ऐसे बयानों से भाजपा को बड़ा झटका लगा है साथ ही साथ इलेक्टोरल बांड से मिले चंदे का सबूत भी पुख्ता करती है। राहुल गांधी केंद्र सरकार को लगातार चंदे के बदले धंधा लेने के आरोपों से घेर रहे थे। 

आज राहुल गांधी के बयानों की सच्चाई पीएम मोदी के मुखारबिंद से हो गई है। केंद्र सरकार के विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने की बात बेबुनियाद साबित हो गई है और खुद फंसती नजर आ रही ।
कांग्रेस पार्टी को- चेयरमैन हरिकृष्ण हिमराल ने पीएम मोदी के इस बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हरेक आदमी को अपनी तरह समझते हैं। यह सभी देशवासी जानते हैं कि बीते दस वर्ष में पीएम मोदी और अडानी- अंबानी के आपसी रिश्ते कैसे रहे हैं। कैसे वे मात्र 5 साल के भीतर दुनिया के सबसे टॉप -5  की अरबपतियों की में कैसे पहुंच गए।पीएम मोदी ने देश की पूंजी को इन दो बड़े कॉरपोरेट घरानों को कैसे बेची। 
दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान देश की अकूत संपति 20 -22 अरबपतियों के हाथों में सौंप दी।
लोकसभा चुनाव के लिए अब तक हुए  तीन चरणों में हार का अहसास होने लगा तो पीएम मोदी बौखलाहट में बेहूदा बयानबाजी कर रहे हैं।  
हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि जब सत्ता लगी डगमगाने तो मूंह से सच्चाई आने लगी सामने वाली बात है। उन्होंने कहा कि कालाधन अडानी- अंबानी को कैसे गया यह अब पीएम मोदी खुद बता रहे हैं। अब उनका अनुभव बता रहा है कि कैसे टैंपो के माध्यम से कालाधन पहुंचता है। लेकिन अपने मित्रों पर न तो पीएम मोदी के पिंजरे में कैद ED और CBI को पता चलता है और न ही उनके कानों में जूं रेंगती है। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी में दम है तो कालेधन का टैंपो ले जाने वाले अडानी अंबानी के घर में ED और CBI के छापे मारे तो हम माने। 
हिमराल ने कहा कि खुलासा तो मोदी  ने बेबाकी से कर ही दिया कि अदाणी-अंबानी के पास अकूत कालाधन मौजूद है जिस पर हाथ डालने की हिम्मत वे 10 साल में नहीं कर पाये। अब मोदी जी को ये भी बता देना चाहिए कि आज के पहले नोटों से भरे बोरे और टैंपो किनके यहां खाली होते थेl
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हार निश्चित देख मोदी बौखलाहट में जनता  का ध्यान मोदी से भटकाने के लिए कर रहे हैं। चुनाव में न तो दस साल बाद भी असली मुद्दों पर बात हो रही और न ही भाजपा के अपने मेनिफेस्टो की। पीएम मोदी और भाजपा के नेता भारत -पाकिस्तान,हिन्दू- मुस्लिम और धर्म जाति की राजनीति करती है। देश को ध्रुवीकरण में बांटकर सत्ता हासिल करना है। 
हिमराल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर सार्वजनिक मंचों से कहते आए हैं कि देश की संपत्ति को पीएम मोदी ने अडानी अंबानी को बेच दिया है। लेकिन पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के कानों तक जूं नहीं रेंगी है। अब जब सत्ता से जाने का समय आ गया तो सोचा अडानी- अंबानी ही पर ही कुछ बोलकर जनता को गुमराह करुं लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि देश की जनता बहुत जागरूक है सब जानती है कि कौन क्या है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मूड बना दिया है कि इस बार कांग्रेस को सत्ता में लाकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है।