समग्र शिक्षा कला उत्सव में नन्हें चित्रकारों ने उकेरे खूबसूरत रंग
पीएमश्री शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) हमीरपुर में शुक्रवार को खंड स्तरीय समग्र शिक्षा कला उत्सव-2024 आयोजित किया गया। इस कला उत्सव में 25 विद्यालयों के लगभग 70 विद्यार्थियों ने प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी के अलग-अलग वर्गों के लिए आयोजित फिंगर एंड थंब पेंटिंग, कैलीग्राफी, कार्ड मेकिंग, रंगोली, स्केचिंग और 2-डी पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इन नन्हें प्रतिभाशाली चित्रकारों ने शानदार पेंटिंग्स, स्केच, कार्ड्स और रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कलाकृतियों में कई खूबसूरत रंग उकेरे। इस अवसर पर मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलती है और बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर की प्रधानाचार्य पूनम चौहान और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।