पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 लोगों ने करवाई जांच
पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड उपकेंद्र हमीरपुर ने शनिवार को स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत गांव चौकी कनकरी में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड उपकेंद्र हमीरपुर के सीनियर डीजीएम अमित कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया।
चौकी कनकरी और इसके आसपास के कई गांवों के लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर का भरपूर लाभ उठाया तथा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए 2 मोबाइल रक्त जांच लैब उपलब्ध करवाई गईं। इन मोबाइल लैब के माध्यम से लोगों के टैस्ट किए गए तथा इनकी रिपोर्ट भी मौके पर ही प्रदान की गई। इसके अलावा पोर्टेबल एक्सरे मशीन के माध्यम से भी लोगों के मौके पर ही एक्सरे लिए गए। शिविर में कुल मिलाकर लगभग 150 लोगों की जांच की गई। इस दौरान लोगों के स्वच्छता के प्रति भी जागरुक किया गया।