सुरक्षित भवन निर्माण पर जागरुकता के लिए चलेगा अभियान

आम लोगों को पहली अक्तूबर से दी जाएगी सुरक्षित भवन निर्माण की जानकारी कला जत्थों, प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी चलेगी मुहिम

सुरक्षित भवन निर्माण पर जागरुकता के लिए चलेगा अभियान

आम लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरुक करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) पहली अक्तूबर से विभिन्न जिलों की डीडीएमए के माध्यम से एक व्यापक जागरुकता अभियान शुरू करने जा रही है। एसडीएमए के ‘समर्थ’ कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाने वाले इस अभियान के दौरान जिला हमीरपुर में भी लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा।
  इस संबंध में एसडीएमए ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में एसडीएमए के निदेशक एवं विशेष सचिव डीसी राणा ने जागरुकता अभियान की रूपरेखा को लेकर जिला हमीरपुर के संबंधित अधिकारियों के साथ भी चर्चा की तथा उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए। इस अवसर पर डीडीएमए हमीरपुर की ओर से जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह ने जागरुकता अभियान की तैयारियों की जानकारी दी।
   उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण की जानकारी देने के लिए संबंधित अधिकारियों की डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा एसडीएमए की ओर से प्रकाशित किए जाने वाले पंफलेट्स और अन्य प्रचार सामग्री को जन-जन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएमए के निर्देशानुसार कला जत्थों के माध्यम से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार में स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा, ताकि इन जत्थों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नुक्कड़ नाटकों एवं अन्य कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरुक किया जाएगा। भवन निर्माण से जुड़े ठेकेदारों, मिस्त्रियों और अन्य कामगारों को भी सुरक्षित भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा।
 बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, डीडीएमए और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।