हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्य जैसे ही आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे, वहां पर एनसीसी अधिकारी अनिल ठाकुर एवं उनके छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी से टीम का स्वागत किया। अनिल ठाकुर और उनकी टीम ने खिलाड़ियों को फूल मालाएं पहनाईं और मिठाई वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

टीम के संयोजक राजन कुमार ने इस आत्मीय स्वागत के लिए अनिल ठाकुर एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान खिलाड़ियों के मनोबल को और ऊंचा उठाएगा तथा उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम आगामी दिनों में प्रतियोगिता  में भाग लेने के लिए ग्वालियर पहुंची हैं।