छात्र हमारे भविष्य के फूल, उनको खिलाना सबका दायित्व : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा
आज गवर्नमेंट हाई स्कूल सासन के वार्षिक पारितोषिक समारोह को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती अंजना देवी और पूर्व बीडीसी श्री सिकंदर जी की अगवाई में ग्रामीणों ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया उसके पश्चात विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती पूनम छैला व एसएमसी की प्रधान श्रीमती चेतना व स्टाफ के अन्य सदस्यों ने फूल मालाओं से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उसके तत्पश्चात सरस्वती मां के सम्मान में दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। एसएमसी व मुख्य अध्यापिका ने मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को एक बहुत ही सुंदर पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया ।
इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी बच्चों के साथ मुख्य अतिथि भी हिमाचली नाटी के ऊपर उनके संग झूम पड़े ।
इस अवसर पर अपने
संबोधन में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि यह जो सालाना पुरस्कार समारोह होते हैं यह एक प्रेरणा स्रोत होते हैं विद्यार्थियों के लिए , ताकि वह हमेशा स्कूल के अंदर शिक्षा, खेल व कलाकारी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते रहें । साल भर जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया उनको आज पुरस्कार मिल रहे हैं और जो इस बार पुरस्कार हासिल नहीं कर पाए वह मेहनत करें ताकि अगले वर्ष को पुरस्कार मिले। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि यह जरूर है कि सरकारी स्कूलों में साधन सीमित हैं लेकिन सरकार के मुखिया ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी की सोच सीमित नहीं है। वह बड़ी सोच के व्यक्ति हैं और उसी के तहत वह अपने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए हर वो चीज उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं जो एक अच्छे विद्यालय में होनी चाहिए। और उसी क्रम में उन्होंने सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम और विद्यार्थियों की पसंद की यूनिफॉर्म शुरू की। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार बच्चों का कैरियर बीच में ना रुके उसके लिए उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 20 लाख रुपए का कर्ज एक प्रतिशत ब्याज पर उच्च शिक्षा के लिए देना, मुख्यमंत्री की दार्शनिक सोच को प्रदर्शित करता है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अंजना जी, नितिन पटियाल, सिकदंर, कैप्टन विक्रम, विकास, महेंद्र सिंह, ज्ञानचंद, सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल रानी जी, डॉक्टर कृतिका जो भारतीय सेना में सेवाएं दे रही है एवं ग्राम सासन के गणमान्य लोग उपस्थित रहेl