नगर परिषद में रिक्त पड़े कर्मचारियों के पदों को जल्द भरा जाएगा
बैठक में पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा 4 माह के भीतर सभी कार्य को पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश
नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप भरद्वाज ने बताया कि नगर परिषद की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर सभी वार्ड के पार्षदों के साथ चर्चा की गई। संदीप भरद्वाज ने कहा कि नगर परिषद की मुख्य समस्या नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में रिक्त चल रहे पदों के लिए लेकर की और इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्रस्ताव भी पास किया गया है। नगर के परिषद के 11 वार्डो में 12 सार्वजनिक शौचालय में गंदगी से भरी रहती है। लंबे समय से चली आ रही लोगों की इस समस्या को लेकर पिछली बैठकों में इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन आज दिन तक लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। भरद्वाज ने कहा कि लोगों की इस समस्या काे सभी पार्षदों ने बैठक में प्रमुखता से उठाया गया है जिसको को लेकर भी बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक में निर्देश दिए गए है कि सभी शौचालय को 4 से 5 माह में स्वच्छ ,सुंदर और सही ढंग से बनाया जाए ।
गांधी गेट और सफाई व्यवस्था को लेकर भी हुई चर्चा।
नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप भरद्वाज ने बताया कि बैठक में गांधी गेट को अंतिम रूप देने के लिए भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि गांधी गेट तो बन गया है लेकिन अभी तक लाइटिंग की व्यवस्था नहीं की गई । भरद्वाज ने कहा कि बैठक में निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द गांधी गेट में लाइट लगाई जाए ताकि गांधी गेट की सुंदरता को चार चांद लग जाए । इसी के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। सफाई व्यवस्था को लेकर जो टेंडर हुए है। उन्होंने कहा कि पहली की सफाई व्यवस्था से इस समय की सफाई व्यवस्था में अधिक सुधार हुए है।
शहर में लगी स्ट्रीट लाइटें व रेहड़ी फडी को लेकर भी हुई चर्चा।
संदीप भरद्वाज ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा बैठक में उठा था । शहर में चल रही लाइटों की कमी को पूरा करने के लिए 200 लाइटों का प्रबंध किया गया है। जिसमें कुछ लाइटें शहर में लगाई जाएगी । जिस वार्ड में लाइटों की जरूरत पड़ेगी उस वार्ड में लाइटें लगाई जाएगी । उन्होंने कहा कि बैठक में सभी वार्ड पार्षदों को कहा है कि जिस किसी वार्ड में अधिक अंधेरा रहता है उस स्थान को चिन्हित कर ले। चिन्हित किए स्थानों पर भी लाइटें लगा दी जाएगी । भरद्वाज ने कहा कि बैठक में जितने भी प्रस्ताव पास हुए उन्हे 3 से 4 माह में पूरा कर दिया जाएगा। इसी के साथ बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने एक मत होकर कहा है कि जितनी भी रेहड़ी फहड़ी है उनको एक स्थान पर लगाया जाए। जिसको लेकर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर मिल कर इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा।