प्रशिक्षित होकर क्षमताओं का विकास करना स्वावलम्बन की और पहला कदम: धूमल
ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों ट्रेनिंग कोर्स चला कर अनुराग ठाकुर ने हजारों को आत्मनिर्भर:धुमल भोरंज के लहराना गांव में आयोजित ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण कोर्स की समाप्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री ने 62 प्रशिक्षु युवतियों को सर्टिफिकेट और मेकअप किट बांट कर किया प्रोत्साहित
अत्याधिक कम्पीटिशन के वर्तमान युग में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान जीवन मे सफ़लता प्राप्त करने के दो उपयोगी पहलू हैं। स्वावलंबन आत्मविश्वास व आत्मसम्मान को बढ़ाने का काम करता है। स्वावलंबी होने के लिए प्रशिक्षित होना और अपनी क्षमताओं का विकास करना जरूरी है। सोमवार को भोरंज विधानसभा के लहराना गांव में प्रयास संस्था द्वारा आयोजित 35 दिवसीय ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने प्रशिक्षित हुई 62 युवतियों को प्रोत्साहित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वावलंबी होने से उनका मतलब आत्मनिर्भर होने से अपने पैरों पर खड़े होने से है। जो स्वरोजगार शुरू करके हुआ जा सकता है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु युवतियों को सर्टिफिकेट और मेकअप किट बांट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस अवसर उपस्थित स्थानीय महिला शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए अनुराग ठाकुर द्वाराअनेकों ट्रेनिंग कोर्स प्रयास संस्था की माध्यम से चलाये जा रहे हैं जहां अपने पैरों पर खड़ा होने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले हजारों लोग महिलाएं युवक युवतियां अब तक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आजीविका आज खुद कमा पाने में सफल हुए हैं। इन अवसरों का लाभ बाकी जन को भी उठाना चाहिए। पूर्व सीएम ने यह विश्वास जताया कि आने वाले समय में ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स का यह प्रशिक्षण प्रशिक्षित हुई सभी युवतियों के काम आएगा वह अपना ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करके पैसे भी कमाएंगी और अपने परिवार को भी लाभ पहुंचाएंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सब ने जो सीखा है उसको ऐसे ही बेकार मत कर देना। क्योंकि लगातार प्रयास करने से और अभ्यास करने से ही व्यक्ति में कुशलता आती है। यहां जिन लड़कियों ने ब्यूटी एंड वैलनेस का कोर्स सीखा है वह अपने गांव में अपने घर में ब्यूटी पार्लर खोलें काम करना शुरू करें गांव के लोग आएंगे और यदि अच्छा काम करोगे तो दूर-दूर से लोग आएंगे। और जो आपने सीखा है उसे अपने तक ही सीमित ना रखें हो सके तो आगे भी और लोगों को यह सिखाएं ताकि वह भी अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर के सांसद प्रयास संस्था के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए अनगिनत योजनाएं चला रहे हैं। मात्र एक फोन करने पर ही प्रयास संस्था वालों की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस गांव पहुंच जाती है और गांव के बुजुर्ग बीमार व्यक्ति को घर द्वार पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो जाती है जिसमें 40 तरह के टेस्ट जो कि बिल्कुल मुफ्त में किए जाते हैं साथ में दवाई मुफ्त दी जाती है और तो और ब्रेस्ट कैंसर जैसी भयानक बीमारी का डायग्नोज भी यह सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा किया जा रहा है। शुरू होने से अब तक लाखों लोगों को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लाभान्वित कर चुकी है और साथ में कोविड-19 काल के दौरान भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लोगों को बहुत राहत पहुंचाई। गांव गांव में एक से श्रेष्ठ केंद्र चलाए जा रहे हैं जहां प्रतिदिन 2 घंटे तक बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है स्कूल का होमवर्क बच्चों को यहाँ कराया जाता है, पढ़ाने वाले अध्यापकों को लैपटॉप और पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग कम स्टडी टेबल दिए गए हैं। काम में व्यस्तता होने के कारण बच्चों पर ध्यान ना दे पाने वाले अभिभावकों के यह लिए बहुत बड़ी राहत प्रयास द्वारा पहुंचाई जा रही है । बच्चे नशों से दूर रहें और खेल के मैदान से जुड़े इसके लिए सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत 4 साल पहले हमीरपुर में सांसद अनुराग ठाकुर ने की थी और अब देश का हर सांसद खेल महाकुंभ आयोजित करवा रहा है अब देश भर के बच्चे नशों से बचेंगे और खेलों में उत्कृष्ट होंगे। जेसीबी चलाना बहुत कठिन होता है उसकी ट्रेनिंग करवाई जा रही है 45 दिन की ट्रेनिंग में खाना-पीना मुफ्त कपड़े जूते मुफ्त और ट्रेनिंग के बाद नौकरी भी मुहैया करवाई जा रही है ऐसे ही सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है हस्तशिल्प कलाकृतियां खिलौने यह सब बनाने के प्रशिक्षण कोर्स चलाए जा रहे हैं बांस की कलाकृतियां बनाना सिखाइ जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने भी इस बार मन की बात कार्यक्रम में वेस्ट टू वेल्थ योजना का जिक्र किया जिसमें महिलाएं प्लास्टिक के उपयोग हो चुके बेकार सामान को काटकर कलाकृतियां बना कर पैसे कमा रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की कई योजनाएं सांसद अनुराग ठाकुर चला रहे हैं। अवसर और मौके बहुत से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जरूरतमंद लोगों को बढ़चढ़ कर इनका लाभ उठाना चाहिए और जो लोग इन योजनाओं और सुविधाओं से खुद लाभान्वित हो चुके हैं उनको आगे प्रयास करना चाहिए कि जिन लोगों को जरूरत है वह इसका लाभ उठा सकें। देश प्रदेश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति का आगे बढ़ना जरूरी है और प्रयास संस्था के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर लगातार इसके लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भोरंज के पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान, कमलेश कुमारी, मंडल के भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा महामंत्री अशोक ठाकुर सहित प्रयास संस्था से जुड़े अधिकारी प्रशिक्षक और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।