राजेंद्र राणा ने अधिकारियों से की बैठक, लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश
सुजानपुर , 16 जनवरी:
विधायक राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर उपमंडल मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें विधानसभा क्षेत्र में लंबित पड़े विकास कार्यों में तेजी लाकर उन्हें तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि इन विकास कार्यों से इलाके की जनता लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा सरकारी अधिकारी और कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होते हैं और सरकार के कार्यक्रमों व नीतियों को अमलीजामा पहनाने में उनकी प्रमुख भूमिका रहती है।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही उनका एकमात्र एजेंडा है और विकास कार्यों के मामले में कोई भी कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट की कमी विकास कार्यों के क्रियान्वयन में आने नहीं दी जाएगी। सभी विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय के भीतर विकास कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए ताकि जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
राजेंद्र राणा ने कहा कि समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक करके इसी तरह विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित हर जानकारी अपडेट रखनी होगी।