"Good Samaritan" सम्मान से नवाजे गए हमीरपुर के संदीप ठाकुर सड़क दुर्घटना में घायलों की निःस्वार्थ सहायता करने पर मिला नेक व्यक्ति सम्मान

हमीरपुर जिला के दीम्मी, तहसील टौणी देवी निवासी संदीप ठाकुर पुत्र श्री बलवीर सिंह को हिमाचल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन हमीरपुर द्वारा “Good Samaritan” योजना के अंतर्गत "नेक व्यक्ति सम्मान प्रतिष्ठा पत्र" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री आर.एस. बाली द्वारा प्रदान किया गया। संदीप ठाकुर ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया
यह सम्मान उन्हें दिनांक 13 अप्रैल 2024 को टीयाला दा घाट में हुई एचआरटीसी बस दुर्घटना के दौरान दिखाए गए साहस और मानवीय संवेदना के लिए दिया गया, जब उन्होंने कई गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अपनी निजी गाड़ी से त्वरित रूप से अस्पताल पहुँचाया। उनकी तत्परता और निःस्वार्थ सेवा भावना से कई लोगों की जान बचाई जा सकी।
सम्मान प्रदान करते हुए कैबिनेट मंत्री आर.एस. बाली ने कहा कि, “संदीप ठाकुर का यह कार्य समाज में मानवीय मूल्यों और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उनका साहस और संवेदनशीलता हम सभी के लिए प्रेरणा है।” उन्होंने संदीप ठाकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह आशा जताई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार मानव सेवा के कार्यों में अग्रसर रहेंगे।
यह सम्मान “Good Samaritan” योजना के अंतर्गत ऐसे नागरिकों को दिया जाता है, जो बिना किसी स्वार्थ के सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करते हैं और समाज में मानवीय मूल्यों को सशक्त बनाते हैं।