जिला हमीरपुर का लोक मित्र संचालक का  एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंचा।

जिला हमीरपुर का लोक मित्र संचालक का  एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंचा। सभी लोक मित्र के संचालक अपने-अपने पंचायतों में लोगों हर प्रकार की सुविधाएं दे रहे है। सीएससी के डीएम के माध्यम से पता चला कि सीएससी एलएमके की आईडी बंद की जा रही है ।

जिला हमीरपुर का लोक मित्र संचालक का  एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंचा।
जिला हमीरपुर का लोक मित्र संचालक का  एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंचा।

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा
जिला हमीरपुर का लोक मित्र संचालक का  एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में पहुंचा। सभी लोक मित्र के संचालक अपने-अपने पंचायतों में लोगों हर प्रकार की सुविधाएं दे रहे है। सीएससी के डीएम के माध्यम से पता चला कि सीएससी एलएमके की आईडी बंद की जा रही है । लोक मित्र के संचालकों के सभी दस्तावेजों की फाइल कार्यालय में जमा नहीं किए जाने पर सीएससी एलएमके की आईडी बंद की जा रही । लोक मित्र संचालकों का कहना है कि सभी लोकमित्र संचालकों ने अपने-अपने दस्तावेज सीएससी के डीएम थे उनके द्वारा कार्यालय में भेज दिए गए थे । उन्होंने कहा कि उसमें भी सभी नियमों पर अमल किया गया था । वहीं लोकमित्र संचालकों ने उपायुक्त हमीरपुर से कहा कि पिछले दो-तीन वर्ष से वह काम  कर रहे हैं जिसमें सभी लोक मित्र संचालकों ने 1.50 से 2 लाख रूपए खर्च कर चुके हैं। उन्होंने कहा  कि अगर सीएससी एलएनके आईडी बंद हो जाएगी जिससें लोक मित्र संचालकों का 2 लाख रूपए का नुकसान हो जाएगा जिससे कि हम सभी बेरोजगार हो जाएंगे क्योंकि हम सभी लोग मित्र पर ही निर्भर है । उन्होंने कहां की हम सभी अपने दस्तावेजों की फाइल फिर से देने के लिए तैयार है । लोक मित्र संचालकों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि सीएससी आईडी बंद न किया जाए। इस अवसर पर विक्रम सिंह , राजीव पटेल , राजेश ठाकुर, मुकेश कुमार, अतुल शर्मा, राजीव कुमार, रमन कुमार, सोम राज शर्मा, विनय कुमार, अश्वनी कुमार, विजय कुमार, दीपिका गौतम, रिंकी देवी,संदीप वर्मा, वंदना कुमारी मोनिका कुमारी, सुशील कुमार, मुनीश ठाकुर व अन्य लोक मित्र के संचालक उपस्थित रहे।